भोपाल. राजधानी भोपाल पुलिस (bhopal police) ने आम जनता के लिए पांच ऐसी सेवाएं शुरू की है, जिसके जरिए वो घर बैठे अपनी बात पुलिस तक पहुंचा सकते हैं. यह तमाम सुविधाएं आम जन जीवन से जुड़ी हुई हैं. इसलिए पुलिस ने इन सभी सेवाओं को भोपाल पुलिस की वेबसाइट (website) पर शुरू किया है. भोपाल पुलिस ने अपनी वेबसाइट पर पांच अलग-अलग सुविधाओं के लिए लिंक दिए हैं. इनमें सीनियर सिटीजन केयर, वेकेंट होम केयर, लॉस्ट मोबाइल, किरायेदार वेरिफिकेशन और डॉमेस्टिक हेल्प वेरिफिकेशन सेवा शामिल है. इन सुविधाओं के लिंक पर क्लिक करने से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. इसमें अपनी व्यक्तिगत और दूसरी तमाम जानकारी भरना पड़ता है. रजिस्ट्रेशन होने के बाद व्यक्ति की तमाम जानकारी पुलिस हेड क्वॉर्टर तक पहुंच जाती है. इसके बाद हेड क्वॉर्टर स्तर पर तैनात टीम इस जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस के स्तर पर सुरक्षा और तमाम सुविधा के संबंध में व्यवस्था करता है.
सीनियर सिटीजन केयर सेवा
सीनियर सिटीजन केयर सेवा का लिंक भोपाल पुलिस की वेबसाइट पर दिया है. इस का मकसद घर पर अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन या फिर बीमार रहने वाले सीनियर सिटीजन की सुरक्षा करना है. अभी तक सीनियर सिटीजन केयर सेवा पर 100 से ज्यादा लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों की जानकारी थाना स्तर पर उपलब्ध कराई जाती है. इसके बाद थाना स्तर पर पुलिस मौके पर जाकर वेरिफिकेशन करती है. सीनियर सिटीजन से बातचीत करती है और पूरा डाटा तैयार करने के बाद उन्हें अपना सम्पर्क नंबर देती है. उस क्षेत्र का बीट प्रभारी उनकी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करता है. उसकी जिम्मेदारी रहती है कि यदि सीनियर सिटीजन को किसी तरह की कोई दिक्कत या फिर डर है तो वह उसे दूर करे.