जबलपुर। कोविड गाइडलाइन का पालन करा रहे एक पुलिसकर्मी पर सब्जी बेचने वाले एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। शासन के नियमों को ताक पर रखकर आरोपी सब्जी बेचने वालों कोविड गाइडलाइन का पालन करने से इंकार कर रहा था। इसी बीच आरक्षक के समझाने पर भी जब आरोपी नहीं माना तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। विवाद के दौरान सब्जी बेचने वाले चाकू से आरक्षक के सीने पर वार कर दिया। हमले के बाद में आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ। इधर लहुलुहान हालत में पुलिस कर्मी को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह मामला गढ़ा बजरिया का है, यहां आज दोपहर रोज की तरह पुलिस कर्मी सब्जी विके्रताओं को कोरोना लाॅकडाउन के दौरान गाइड लाइन का पालन करने की समझाइष दे रहे थे। पुलिस को देखकर वहां पर जमा कई सब्जी ठेले वाले मौके से भाग गए लेकिन आरोपी शेख अब्दुल हमीद अंसारी वहीं खड़ा रहा। इस पर पुलिस कर्मी अजय श्रीवास्तव ने उसे एक जगह रुककर सब्जी बेचने से मना किया। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। तभी आरोपी शेख अब्दुल हमीद अंसारी ने सब्जी काटने के लिए ठेले में रखी चाकू से पुलिस कर्मी अजय पर हमला बोल दिया। पुलिस कर्मी कुछ समझ पाता तब तक आरोपी ने उसके सीने पर कई वार कर दिए।
घायल पुलिस कर्मी का कहना है कि जिस दौरान या घटनाक्रम हुआ उस समय आसपास कोई अन्य पुलिसकर्मी नहीं था, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी आसानी से भाग निकला। गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि आरोपी शाहिद ने आरक्षक के सीने में कई वार किए जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। बाद में जानकारी लगने पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसे मेडिकल काॅलेज अस्पताल पहुंचाया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
यह मामला गढ़ा बजरिया का है, यहां आज दोपहर रोज की तरह पुलिस कर्मी सब्जी विके्रताओं को कोरोना लाॅकडाउन के दौरान गाइड लाइन का पालन करने की समझाइष दे रहे थे। पुलिस को देखकर वहां पर जमा कई सब्जी ठेले वाले मौके से भाग गए लेकिन आरोपी शेख अब्दुल हमीद अंसारी वहीं खड़ा रहा। इस पर पुलिस कर्मी अजय श्रीवास्तव ने उसे एक जगह रुककर सब्जी बेचने से मना किया। इसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई। तभी आरोपी शेख अब्दुल हमीद अंसारी ने सब्जी काटने के लिए ठेले में रखी चाकू से पुलिस कर्मी अजय पर हमला बोल दिया। पुलिस कर्मी कुछ समझ पाता तब तक आरोपी ने उसके सीने पर कई वार कर दिए।
घायल पुलिस कर्मी का कहना है कि जिस दौरान या घटनाक्रम हुआ उस समय आसपास कोई अन्य पुलिसकर्मी नहीं था, जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी आसानी से भाग निकला। गढ़ा थाना प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि आरोपी शाहिद ने आरक्षक के सीने में कई वार किए जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गया। बाद में जानकारी लगने पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसे मेडिकल काॅलेज अस्पताल पहुंचाया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
वहीं घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा थाना गढ़ा पहुँचे, थाना गढ़ा में मौजूद घायल आरक्षक अजय श्रीवास्तव से बातचीत करते हुए घटित हुई घटना एवं आई चोट के संबंध में जानकारी लेते हुए कुशलक्षेम पूछा तथा थाना गढ़ा में उपस्थित उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/नगर पुलिस अधीक्षक गढ़ा तुषार सिहं एवं थाना प्रभारी गढ़ा श्री राकेश तिवारी को निर्देशित किया कि अजय श्रीवास्तव के इलाज में न हो कोताही एवं फरार आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया।
उल्लेखनीय है कि फरार आरोपी शेख अब्दुल हमीद अंसारी एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जिसके विरूद्ध पूर्व से 5 अपराध हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट, सट्टा एक्ट के पंजीबद्ध होकर माननीय न्यायालय में विचाराधीन हैं।