भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को यूएई में सितंबर में आईपीएल की बहाली को मंजूरी दी जिसके 31 मैच बचे हैं। आयोजकों को इस महीने के शुरू में लीग को निलंबित करने के लिए मजबूर होना पड़ा क्योंकि जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के अंदर ही कोविड-19 संक्रमण के कई मामले सामने आये। ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘‘कमिंस कई लाख डॉलर के आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट के बावजूद पहले ही कह चुके हैं कि वो इस सीजन में टी20 टूर्नामेंट के लिए नहीं लौटेंगे।’’
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) क्रिकेट निदेशक एशले जाइल्स पहले ही कह चुके हैं कि जून के बाद व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कार्यकम के कारण उसके खिलाड़ियों के टूर्नामेंट के बचे हुए हिस्से में उपलब्ध होने की संभावना नहीं है।