बदमाशों को ऐसे ट्रेस कर रही थी पुलिस
पुलिस भी अपहरणकर्ताओं पर लगातार नजर रख रही थी। सर्विलांस के माध्यम से उनको ट्रेस कर रही थी। पुलिस को बुधवार सुबह अपहरणकर्ताओं की लोकेशन मिली। कई थानों की पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की घेराबंदी की और नेशनल हाईवे-2 अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह गांव के पास अपहरणकर्ताओं को घेर लिया। पुलिस की गाड़ी देख बदमाश भागने लगे।
पुलिस और कार सवार अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। बदमाश फायर करते हुए फरार होने की कोशिश करने लगे। बदमाशों की दो गोली इंस्पेक्टर बलुआ की जीप पर लगी। बदमाशों की गोली से थाना बलुआ के प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह बाल-बाल बच गये। पुलिस की कार्रवाई में एक गोली राजीव नाम के अपहरणकर्ता के पैर में लगी। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश राजीव के साथ उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया।
बदमाशों की निशानदेही पर अपहृत डॉक्टर को भी रामनगर के पास टेंगरा मोड़ स्थित एक घर से बरामद कर लिया। पुलिस ने यहां से भी दो अन्य अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है जो डॉक्टर की निगरानी कर रहे थे। अपहरणकर्ताओं की कार से वो 40 लाख 50 हजार रुपए भी बरामद कर लिए जो डॉक्टर के परिजनों ने अपहरणकर्ताओं को फिरौती के तौर पर दिए थे। चंदौली के एसपी अमित कुमार ने बदमाशों के पकड़े जाने और डाॅक्टर की सकुशल रिहाई पर पुलिस टीम को बधाई दी है।