
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्यपाल जगदीप धनखड़ मलेरिया से संक्रमित हैं और बढ़ते बुखार की समस्या को देखते हुए उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया। जहां पर वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।