विकासोन्मुखी है आम बजट - फेडरेशन - Khabri Guru

Breaking

विकासोन्मुखी है आम बजट - फेडरेशन



जबलपुर। आम बजट 2022 विकासोन्मुखी है जिससे बाजार में रूपये की आवक बढ़ेगी, सरकार अधोसंरचना विकास के लिए अपने खर्चे बढ़ाएगी तथा बढ़ती हुई बेरोज़गारी की दर पर भी अंकुश लगेगा। यह कथन है फेडरेशन ऑफ मप्र चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष हिमांशु खरे का। एक जानकारी में उन्होंने बताया कि केंद्रीय वित्त मंत्री ने आम बजट में हर एक सेक्टर को कुछ न कुछ दिया है, एमएसएमई क्षेत्र के लिए रूपये 2 लाख करोड़ का वित्तीय प्रावधान इस क्षेत्र को मजबूती प्रदान करेगा क्योंकि अब व्यापार भी एमएसएमई की परिभाषा में आता है तथा आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने यह सेक्टर महत्वपूर्ण योगदान देगा।

सर्विस सेक्टर - हिमांशु खरे ने बताया कि कोविड महामारी के चलते सर्विस सेक्टर उद्दोग जिसमें प्रमुख रूप से होटल व रेस्टोरेंट सेक्टर आते हैं बेहद कठिनाई से गुज़र रहे हैं तथा इनको सम्बल प्रदान करने इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी लिंक्ड स्कीम को वर्ष मार्च 2023 तक के लिए बढ़ाना स्वागतयोग्य कदम है।

डिफेंस - रक्षा संसाधन के क्षेत्र में 68 % उत्पादों को भारतीय उद्दोगों से खरीदना आवश्यक किया गया है, इस कदम से देश का एमएसएमई सेक्टर मजबूत होगा। जबलपुर स्थित रक्षा संसाधन निर्माण इकाइयों को भी इससे लाभ पहुंचेगा तथा आयातित उत्पादों पर निर्भरता कम होगी।

इलेक्ट्रॉनिक्स - इलेक्ट्रॉनिक्स निर्मित वस्तुओं पर कस्टम शुल्क को घटाने से स्थानीय उद्दोगों को लाभ पहुंचेगा। जबलपुर स्थित आई टी पार्क में कार्यरत इकाईयां इससे लाभान्वित होंगी जो राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकेंगी।

स्टार्ट अप- युवा उद्यमियों को टैक्स की छूट एक वर्ष अधिक मिल सकेगी क्योंकि कोविड महामारी के चलते अधिकांश स्टार्ट अप दिक्कत का सामना कर थे। जबलपुर के भी स्टार्ट अप उद्यमियों को इससे लाभ प्राप्त होगा।

फेडरेशन के कार्यसमिति सदस्य अशोक कपूर, राजीव अग्रवाल, अरुण पवार आदि ने आशा व्यक्त की है कि आम बजट से व्यापार उद्योग को लाभ पहुंचेगा तथा बेरोज़गारी की समस्य दूर करने सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि वित्त मंत्री इन्कम टैक्स के स्लैब में परिवर्तन करतीं तो सभी के लिए हितकारी रहता।

पेज