सर्विस सेक्टर - हिमांशु खरे ने बताया कि कोविड महामारी के चलते सर्विस सेक्टर उद्दोग जिसमें प्रमुख रूप से होटल व रेस्टोरेंट सेक्टर आते हैं बेहद कठिनाई से गुज़र रहे हैं तथा इनको सम्बल प्रदान करने इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी लिंक्ड स्कीम को वर्ष मार्च 2023 तक के लिए बढ़ाना स्वागतयोग्य कदम है।
डिफेंस - रक्षा संसाधन के क्षेत्र में 68 % उत्पादों को भारतीय उद्दोगों से खरीदना आवश्यक किया गया है, इस कदम से देश का एमएसएमई सेक्टर मजबूत होगा। जबलपुर स्थित रक्षा संसाधन निर्माण इकाइयों को भी इससे लाभ पहुंचेगा तथा आयातित उत्पादों पर निर्भरता कम होगी।
इलेक्ट्रॉनिक्स - इलेक्ट्रॉनिक्स निर्मित वस्तुओं पर कस्टम शुल्क को घटाने से स्थानीय उद्दोगों को लाभ पहुंचेगा। जबलपुर स्थित आई टी पार्क में कार्यरत इकाईयां इससे लाभान्वित होंगी जो राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा कर सकेंगी।
स्टार्ट अप- युवा उद्यमियों को टैक्स की छूट एक वर्ष अधिक मिल सकेगी क्योंकि कोविड महामारी के चलते अधिकांश स्टार्ट अप दिक्कत का सामना कर थे। जबलपुर के भी स्टार्ट अप उद्यमियों को इससे लाभ प्राप्त होगा।
फेडरेशन के कार्यसमिति सदस्य अशोक कपूर, राजीव अग्रवाल, अरुण पवार आदि ने आशा व्यक्त की है कि आम बजट से व्यापार उद्योग को लाभ पहुंचेगा तथा बेरोज़गारी की समस्य दूर करने सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि यदि वित्त मंत्री इन्कम टैक्स के स्लैब में परिवर्तन करतीं तो सभी के लिए हितकारी रहता।