पंचतत्व में विलीन हुईं लता दीदी , राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई , पीएम मोदी भी अंतिम यात्रा में पहुंचे - Khabri Guru

Breaking

पंचतत्व में विलीन हुईं लता दीदी , राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई , पीएम मोदी भी अंतिम यात्रा में पहुंचे


मुंबई।
सुर कोकिला , भारत रत्न लता मंगेशकर का रविवार शाम करीब 7 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया । इस दौरान तीनों सेनाओं के ''ट्राई सर्विस बैंड'' के द्वारा उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी गई । इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुंबई पहुंचकर उनके अंतिम संस्कार में शिरकत की । शिवाजी पार्क में आयोजित भारत की इस स्वर कोकिला के अंतिम संस्कार में कई गणमान्य लोग अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे । लता दीदी के बड़े भाई के बेटे आदित्य ने अपनी बुआ को मुखाग्नि दी। 



ये दिग्गज भी हुए शामिल
लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवाजी पार्क में उनके अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की । उनके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, राज ठाकरे, सचिन तेंदुलकर, शरद पवार, जावेत अख्तर, अनुराधा पौडवाल, शाहरुख खान, शंकर महादेवन, मधुर भंडारकर, विद्या बालन सहित कई गणमान्य लोगों ने ‘स्वर कोकिला’ को श्रद्धांजलि दी । इसके साथ ही कई अन्य दिग्गजों के साथ ही हजारों आम आदमी भी उनकी अंतिम यात्रा में पहुंचे ।

ये दिग्गज भी हुए शामिल
लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवाजी पार्क में उनके अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की । उनके अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, राज ठाकरे, सचिन तेंदुलकर, शरद पवार, जावेत अख्तर, अनुराधा पौडवाल, शाहरुख खान, शंकर महादेवन, मधुर भंडारकर, विद्या बालन सहित कई गणमान्य लोगों ने ‘स्वर कोकिला’ को श्रद्धांजलि दी । इसके साथ ही कई अन्य दिग्गजों के साथ ही हजारों आम आदमी भी उनकी अंतिम यात्रा में पहुंचे ।



पार्थिव शरीर को तिरंगे से लपेटा गया था
रविवार शाम दक्षिण मुंबई में उनके आवास से तिरंगे में लिपटी गायिका लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को एक ट्रक से अंतिम संस्कार के लिए दादर के शिवाजी पार्क में ले जाया गया । इस दौरान हजारों की संख्या में उनके प्रशंसक मौजूद थे । पुलिस और सेना ने मंगेशकर को औपचारिक सलामी दी और एक बैंड ने राष्ट्रगान बजाया । इसके बाद लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे ट्रक में रखा गया और उसमें गायिका की एक विशाल तस्वीर भी रखी गई थी।

नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी ने भी दी श्रद्धांजलि
वहीं नेपाल के राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने भी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। ऐक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन के लिए पहुंची थीं। श्रद्धा कपूर, लता मंगेशकर की नातिन हैं। दरअसल श्रद्धा के नाना और लता मंगेशकर कजन थे। इस नाते लता मंगेशकर, श्रद्धा की नानी लगती थीं। श्रद्धा उन्हें प्यार से 'आजी' बुलाती थीं।

पेज