![]() |
फोटो- साभार ANI |
देश की राजनीति में राज ठाकरे इस वक्त खूब सुर्खियों में हैं। महाराष्ट्र से लेकर उत्तर प्रदेश तक उनकी खूब चर्चा हो रही है। इन सब के बीच राज ठाकरे अयोध्या पहुंचने वाले हैं। 5 जून को वह अयोध्या पहुंचेंगे जहां रामलला के दर्शन का कार्यक्रम है। इन सब के बीच भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया है। बृजभूषण सिंह का दावा है कि राज ठाकरे लगातार उत्तर भारतीयों को अपमानित करते रहे हैं। इसलिए पहले वे माफी मांगे तभी उन्हें अयोध्या में घुसने देंगे। अपने बयान में बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि राज ठाकरे एक हिंदू नेता नहीं बल्कि देश के खलनायक हैं, खासकर उत्तर भारतीयों के लिए।
कैसरगंज से भाजपा सांसद ने आगे कहा कि मुझे दुख हुआ कि उन्होंने उत्तर भारतीय रिक्शा चालकों-ऑटो चालकों और छात्रों को पीटा और उत्तर भारतीयों बनाम मराठियों के बीज बोए। उन्होंने कहा कि 2008 से अब तक के उनके कामों के आलोक में, मैंने कहा कि उन्हें उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी चाहिए और हमारे सीएम से नहीं मिलना चाहिए। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं, तो मैं उन्हें इस क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं दूंगा। वहीं बृजभूषण सिंह से अलग रास्ता अयोध्या से सांसद लल्लू सिंह ने अपनाया है। लल्लू सिंह ने कहा कि अयोध्या में इसका कोई विरोध नहीं है। जो कोई भी भगवान राम के पास आएगा वह पापों से मुक्त हो जाएगा। वह भगवान राम के 'दर्शन' के लिए आ रहे है। मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान राम उन्हें ज्ञान दें ताकि वे नए भारत के निर्माण में योगदान दें।