
जम्मू। हाल में ही जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले के मद्देनजर सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए हैं। जम्मू के सीमावर्ती जिलों राजौरी और पुंछ में सीआरपीएफ के 2000 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक राजौरी और पुंछ जिलों में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह कदम उठाया गया है। अब इसको लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर ही सवाल उठा दिया है। अपने बयान में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि यहां और सुरक्षा बल लाने से मसला तो हल नहीं होगा बल्कि यहां पर दो भाइयों को आपस में लड़ाने की स्थिति बन जाएगी।
महबूबा मुफ्ती सवाल खड़े करते हुए कहा कि अगर हालात ठीक है तो भाजपा यहां पर और फौज क्यों ला रही है? उन्होंने साफ कहा कि इसका यही मतलब है कि बीजेपी यहां की स्थिति को कंट्रोल करने में पूरी तरह नाकामयाब हो गई है। एक अधिकारी ने बताया कि राजौरी और पुंछ जिलों में सुरक्षा मजबूत करने के लिए बड़ी संख्या में सीआरपीएफ की 20 से अधिक कंपनियों को तैनात किया जा रहा है जिनमें दो हजार से अधिक जवान शामिल हैं।’’ उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ के महानिरीक्षक और अन्य शीर्ष अधिकारी जवानों की तैनाती की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों की तैनाती जारी है। उन्होंने कहा कि ऐसा राजौरी और पुंछ में अल्पसंख्यक क्षेत्रों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है।