न्यूज डेस्क। पंजाब के बहुचर्चित सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी रविवार दोपहर तरनतारन जेल में भिड़ गए । इस हिंसक झड़प में सिद्धू मूसेवाला को पसंद करने वाला गुट और उसे नापसंद करने वाले गुट के बीच जमकर मारपीट हुई , जिसमें सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड में वाहन मुहैया करवाने वाले मनदीप तूफान समेत पंजाब के नामी गैंगस्टर मनमोहन की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य बदमाश केशव गंभीर रूप से घायल हो गया है । वहीं अन्य घायलों को अमृतसर की जेल में भर्ती करवाया गया है।
बता दें कि पिछले कुछ समय से लगातार खुफिया एजेंसियों की तरफ से इनपुट मिल रहे थे कि पंजाब की जेल में सिद्धू मूसेलावाल को पसंद करने वाले और उसकी हत्या में शामिल गुट के बदमाशों के बीच गैंगवार होने वाली है[']। आज हुए घटनाक्रम से पहले भी दो बार पंजाब के फिरोजपुर और अमृतसर जेल में बदमाशों के बीच गैंगवार हो चुकी है।
इसी क्रम में रविवार सुबह केंद्रीय जेल गोइंदवाल साहिब में गैंगस्टर आपस में भिड़ गए । इस खूनी झगड़े में दो की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया । मृतकों की पहचान मनदीप तूफान रईया और मनमोहन सिंह मोना के रूप में हुई है । दोनों सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल थे । जबकि घायल गैंगस्टर की पहचान केशव बठिंडा के रूप में हुई है।