बेलखाडू । स्वर्गीय शंकर सिंह परिहार व स्वर्गीय रामचरण पटेल की स्मृति में आयोजित सुरतलाई पंचायत कप सीजन 2 का 26 जनवरी से टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ हुई थी ।जहां पर 32 टीमों ने खेल खेला आज फाइनल मैच नर्मदा क्रिकेट क्लब संस्कार सिटी व ईगल एमके कुंडम के बीच खेला गया जिसमें 27 रनों से नर्मदा क्रिकेट क्लब विजयी रहा। विजेता टीम नर्मदा क्रिकेट क्लब को ₹51हजार व कप एवं उपविजेता कुण्डम टीम को 21हजार व कप प्रदान किया गया।
अतिथि गणों में कांग्रेस नेता विनोद श्रीवास्तव ,राधेश्याम चौबे, वीरेन्द्र चोबे, राजेश तिवारी, दुर्गेश पटेल, मनीष पटेल, दिनेश पटेल, राज किशोर पटेल ने प्रदान किए ।फाइनल मैच दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवक कांग्रेस अध्यक्ष अमन गोस्वामी ,सरपंच अशोक पटेल, सचिव नंदकिशोर पटेल ,उप सचिव सौरभ परिहार, आयोजक प्रवीण पटेल अजीत परिहार,मुल्लू पटेल, अखिलेश बडगइयां , सोनू पटेल, विक्की परिहार सहित सैकड़ों लोग खेल मैदान कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित रहे।