तो.... नहीं करेंगे हम मतदान! जेडीए से प्लाट खरीदा फिर भी सीलिंग का डण्डा - Khabri Guru

Breaking

तो.... नहीं करेंगे हम मतदान! जेडीए से प्लाट खरीदा फिर भी सीलिंग का डण्डा



जबलपुर। इन दिनों विजय नगर, संजीवनी नगर तथा स्नेह नगर क्षेत्र के मकानों के बाहर पोस्टर-बैनर लगे दिख रहे हैं। यह पोस्टर या बैनर चुनाव से जुड़े हैं लेकिन किसी प्रत्याशी के समर्थन में नहीं है बल्कि चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भरे हैं। पीड़ितों का कहना है जब उन्होंने शासन द्वारा बनाए गए जबलपुर विकास प्राधिकरण से विधिवत भूखंड खरीदे हैं तो उन पर सीलिंग की तलवार क्यों लटकाई गई है। बहरहाल यह पोस्टर बैनर शहर में चर्चा का विषय बने हुए हैं।

बताया गया है कि यहां जबलपुर विकास प्राधिकरण ;जेडीएद्ध से भूखंड खरीदने वाले नागरिक एक अजीब सी समस्या से परेशान हैं। दरअसल उन्होंने जेडीए से वर्षों पूर्व निर्धारित कीमत पर भूखंड खरीदे थे। इन भूखंडों पर मकान भी तन गए और वे रह भी रहे हैं। समस्या यह है कि कलेक्टर द्वारा उनकी भूमि को सीलिंग वाली सूची में डाल दिया है। जिससे वे न तो मकान या भूखंड बेच पा रहे हैं और न ही शासन नामांतरण कर रहा है। इसके चलते यहां के सैकड़ों पीड़ितों ने विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान न करने का निर्णय लिया है।



पीडितों ने बताया कि यहां रहने वाले सैकड़ों परिवार ने जेडीए से प्लाट खरीदे थेए जिसे अब सीलिंग का बताया जा रहा है। जबकि जेडीए एक सरकारी संस्था है। और उन्हीं से खरीदा है ऐसे में कैसे इसे सीलिंग में बताया जा रहा है, समझ में नही आ रहा है। सीलिंग में मकान आ जाने से ना ही नामांतरण हो रहा है और ना ही बिक रहें है। रजिस्ट्रार बोलते है, पहले सीलिंग मुक्त करवाओ फिर रजिस्ट्री होगी। जब सीलिंग से मुक्त करवाने जाते है एसडीएम और तहसीलदार के द्वारा 50 से 60 हजार रुपए मांगा जाता है। दिलीप कुमार नेमा सहित स्नेह नगर, विजय नगर में रहने वाले लोग जेडीए और एसडीएम आफ़िस के चक्कर काट-काटकर थक गए पर समाधान नही हुआ। अधिकारी कहते है कि 100 साल का खसरा लाए फिर अप्लाई करें।



इनका कहना है...
इस मामले पर जबलपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ का कहना है कि संज्ञान में आया है कि जेडीए के कुछ भूखंडों में सीलिंग लिखा हुआ है। राजस्व के अधिकारियों से इसे ठीक करवाने को लेकर बातचीत चल रही है। हालांकि अभी इसका निपटारा नहीं हो पाया है। सीईओ दीपक सिंह वैश्य ने रहवासियों से धैर्य रखना की अपील की है।

पेज