मुंबई में एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह और पति हर्ष को लिया हिरासत में, घर पर मारा छापा - Khabri Guru

Breaking

मुंबई में एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह और पति हर्ष को लिया हिरासत में, घर पर मारा छापा



मुंबई । ड़्रग्स को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कॉमेडियन ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को हिरासत में ले लिया है । इससे पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई में कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर छापा मारा ।
एनसीबी की टीमें अंधेरी, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स और वर्सोवा क्षेत्रों में उनके घरों में तलाशी भी ली, जहां से एनसीबी को गांजा मिला है।
सितंबर से अब तक, एनसीबी ने 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री और सुशांत के लिव-इन पार्टनर रिया चक्रवर्ती शामिल हैं, जो अब जमानत पर बाहर हैं। इसके अलावा उनके भाई शोविक, फिल्म उद्योग से संबंधित कई लोग, ड्रग फाइनेंसर, सप्लायर आदि शामिल हैं।



पेज