प.बंगाल में भाजपा सरकार बनने पर किसानों को तत्काल मिलेगी सम्मान निधि - Khabri Guru

Breaking

प.बंगाल में भाजपा सरकार बनने पर किसानों को तत्काल मिलेगी सम्मान निधि



हल्दिया। प.बंगाल में अब चुनावी हवाएं तेजी से चल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया है कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक में पीएम किसान सम्मान निधि योजना को राज्य में तेजी से लागू करने का फैसला लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि अभी तक मौजूदा सरकार की वजह से राज्य के किसान इस लाभकारी योजना से वंचित बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल के किसानों को वह पुराने पैसे भी देगी, जिससे ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार की वजह से वे अब तक वंचित रहे।

हल्दिया में आयोजित एक सभा में श्री मोदी ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि का अब तक तृणमूल कांग्रेस सरकार ने विरोध किया। जिन 25 लाख से अधिक किसानों ने खुद इसके लाभ के लिए आवेदन किया, उसमें से महज 6000 किसानों के नाम टीएमसी सरकार ने तय किये. लेकिन, वह पैसा भी केंद्र देने में असमर्थ है, क्योंकि राज्य सरकार ने उनके भी बैंक डिटेल्स केंद्र सरकार के पास नहीं भेजे।

श्री मोदी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा की सरकार बननी तय है और केंद्र की योजनाओं को लागू करने का काम तेजी से किया जायेगा। श्री मोदी ने कहा कि देश जब गुलाम था, तब पश्चिम बंगाल देश का सर्वाधिक विकसित राज्य था. फिर क्या हुआ, जो यह पीछे होता गया? इसका सबसे बड़ा कारण यहां की राजनीति है. पहले कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार किया. फिर लेफ्ट ने भ्रष्टाचार और अत्याचार किया।

उन्होंने कहा कि 2011 में ममता बनर्जी ने परिवर्तन का वादा किया। लोगों को ममता की आस थी, लेकिन उन्हें निर्ममता मिली। वो परिवर्तन नहीं था. लेफ्ट का पुनर्जीवन था और वह भी ब्याज समेत. बंगाल में गरीबी बढ़ी, पुराने उद्योगों को ताला लग गया। उन्होंने कहा कि दीदी से अधिकार की बात करो, तो वह तिलमिला जाती हैं. भारत माता की जय के नारे से नाराज हो जाती हैं, लेकिन, देश के खिलाफ कोई कितना भी जहर उगले, दीदी गुस्सा नहीं होती।

तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री का कहना था कि बंगाल में राजनीति का अपराधीकरण, भ्रष्टाचार को संस्थानगत और प्रशासन का राजनीतिकरण हुआ है।

श्री मोदी ने कहा कि चक्रवात के समय केंद्र ने जो पैसे भेजे उसका क्या हुआ बंगाल के लोग जानते हैं। कोर्ट तक को इस पर टिप्पणी करनी पड़ गयी। केंद्र द्वारा भेजे राशन को भी गरीबों तक पहुंचाने में राज्य सरकार असफल रही। फुटबॉल की भाषा में कहें तो तृणमूल सरकार ने कई फाउल किये। इनमें हिंसा, पैसा लूटना, आस्था पर हमला शामिल है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता देख रही है और तृणमूल को वह राम कार्ड दिखायेगी। बुआ-भतीजावाद पश्चिम बंगाल से हटेगा. तृणमूल में जो बुआ-भतीजावाद से परेशान हैं उन्हें वह राम-राम कहते हैं। तृणमूल कांग्रेस की सिंडिकेट अब चंद दिनों का मेहमान है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वाम मोर्चा और कांग्रेस के साथ तृणमूल की सांठगांठ है। इसे मैच फिक्सिंगज् करार देते हुए उन्होंने कहा कि तीनों की बंद कमरे में बैठक होती है और रणनीति बनायी जाती है। लेफ्ट के साथ झगड़ा तृणमूल का महज दिखावा है, इसलिए लेफ्ट या कांग्रेस को वोट देने का मतलब पीछे के खेल का शिकार होना है.

पेज