इंदौर (खबरी गुरू)। पति-पत्नी, पार्टनर्स, कपल्स में अक्सर नोंक-झोंक होती रहती है।् कभी-कभी ये नोंक-झोंक इतनी बढ़ जाती है कि दोनों अलग होने का फैसला लेते हैं।् ऐसी कई कहानियां, किस्से, न्यूज आपने देखे-सुने होंगे। उन सब किस्सों को फेल करती है इंदौर की ये खबर।
इंदौर से एक बेहद अजीब घटना सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक वरिष्ठ दंपति ने ने तलाक लेने के लिए अग्नि के 7 उल्टे फेरे। जी हां, अग्नि के ही उल्टे सात फेरे, इसके बाद वे यहीं नहीं रुके बल्कि फिर बुजुर्ग दंपत्ति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
उल्टे 7 फेरे लेने के बाद 70 वर्षीय पति और 65 वर्षीय पत्नी इंदौर फैमिली कोर्ट में तलाक लेने पहुंचे। कोर्ट में दंपति ने आवेदन दिया और कहा कि उन्हें अब साथ नहीं रहना। दंपति ने ये भी बताया कि उल्टे फेरे लेने का आईडिया उन्हें पंडित ने दिया था और अब वो कानूनी तौर पर भी अलग होना चाहते हैं। इस किस्से को जो भी सुन रहा है वह आष्चर्य में जरूर डूब रहा है।
इंदौर से एक बेहद अजीब घटना सामने आई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, यहां एक वरिष्ठ दंपति ने ने तलाक लेने के लिए अग्नि के 7 उल्टे फेरे। जी हां, अग्नि के ही उल्टे सात फेरे, इसके बाद वे यहीं नहीं रुके बल्कि फिर बुजुर्ग दंपत्ति ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
उल्टे 7 फेरे लेने के बाद 70 वर्षीय पति और 65 वर्षीय पत्नी इंदौर फैमिली कोर्ट में तलाक लेने पहुंचे। कोर्ट में दंपति ने आवेदन दिया और कहा कि उन्हें अब साथ नहीं रहना। दंपति ने ये भी बताया कि उल्टे फेरे लेने का आईडिया उन्हें पंडित ने दिया था और अब वो कानूनी तौर पर भी अलग होना चाहते हैं। इस किस्से को जो भी सुन रहा है वह आष्चर्य में जरूर डूब रहा है।