कोलकाता। वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि बंगाल में 10 साल से चल रहे गुंडाराज को खत्म करने का वक्त आ गया है। जिसे समाप्त करके ही वे दम लेंगे। उन्होंने कहा कि बंगाल में विकास तहस-नहस हो चुका है, अब राज्य को गुंडाराज से मुक्त कराना ही होगा। श्री शाह ने यह बात बंगाल दौरे के दौरान आज हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण झाड़ग्राम की रैली को वर्चुअली संबोधित करते हुए कही।
शाह के संबोधन के दौरान कहा कि टीएमसी की सरकार ने बीते दस सालों में बंगाल को पाताल तक नीचे ले जाने का काम किया है। उन्होंने इस दौरान करीब एक किलोमीटर तक रोड शो भी किया।