जबलपुर। जबलपुर जिले में चल रहे कोविड-19 वैक्सिनेशन कार्य का निरीक्षण करने लोकसभा मुख्य सचेतक साँसद राकेश सिंह जिला अस्पताल विक्टोरिया के वैक्सिनेशन केंद्र पहुँचे। साँसद श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान वैक्सीन लगवाने आये लोगो से चर्चा करते हुए अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और लोगो को समझाया कि यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। साँसद ने इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि पूरा विश्व इस भीषण महामारी कोरोनॉ की चपेट में आ चुका था और लोग इससे निजात पाने हेतु इसकी वैक्सीन का इंतज़ार कर रहे थे और हम सौभाग्यशाली है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारे देश ने कोरोनॉ जैसी बीमारी का सामना किया और हमे गर्व है कि कोविड जैसी बीमारी के वैक्सीन को हमारे देश के वैज्ञानिकों ने अत्यंत अल्प समय में बना लिया और आज यह स्वदेशी वैक्सीन जहां देश के अंदर सभी लोगो के लिए उपलब्ध है वही विश्व के 50 जरूरतमंद देशों को भारत वैक्सीन दे रहा है यह हमारे नेतृत्व की ताकत और इच्छाशक्ति को दर्शाता है। साँसद श्री सिंह ने बताया कि जबलपुर शहर में 5 शासकीय केंद्रों के साथ निजी मिलाकर 28 केंद्रों में और पूरे जिले में 45 केंद्रों में वैक्सिनेशन का कार्य हो रहा है जिसमे तय आयु सीमा जिसमे 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग और 45 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे लोग जिन्हें चिन्हित कोई बीमारी है, वह सारे लोग वैक्सीन लगवा सकते है। जबलपुर में अभी लगभग 7 हजार लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लग रही है और यह संख्या आने वाले दिनों में और बढ़ेगी क्योंकि वैक्सीन भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो रही है। उन्होंंने इस अवसर पर बताया कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सभी शासकीय केंद्रों के बाहर टेंट लगाकर पार्टी कार्यकर्त्ता लोगो की मदद हेतु बैठेंगे और पंजीयन, वैक्सीन की जानकारी और अन्य सुविधाओं के विषय मे वैक्सीन केंद्र में आने वाले लोगो की मदद करेंगे। साँसद श्री सिंह ने भी पार्टी द्वारा लगे सहायता केन्द्र में बैठकर वैक्सीन लगवाने आये लोगों की सहायता की। सांसद श्री सिंह ने जबलपुर संसदीय क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा है कि वैक्सीन अत्यंत आवश्यक है इसीलिए तय आयु सीमा के लोग अपने निकट के केंद्रों में जाकर अवश्य रूप से वैक्सीन लगवाए और किसी भी तरह की परेशानी आने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले। इस दौरान पूर्व विधायक अंचल सोनकर ने भी विक्टोरिया में वैक्सीन का पहला डोज लगवाया। जिला अस्पताल वैक्सिनेशन सेंटर के निरीक्षण में नगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर, विधायक अशोक रोहाणी, पूर्व विधायक अंचल सोनकर, मंडल अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, कमलेश अग्रवाल, अमित जैन, जय सचदेवा, अश्वनी परांजपे, श्रीकांत साहू, रवि शर्मा, लालू यादव, अवधेश यादव, रामदयाल यादव, विशाल साहू आदि उपस्थित थे।

साँसद ने जिला अस्पताल के वैक्सिनेशन केंद्र का किया निरीक्षण
Author Details
Khabri Guru is india's Top News Web Portal. We provide you with the latest news and videos straight from the Media industry.