जबलपुर। दीनदयाल बस स्टैण्ड के समीप पुल के नीचे बैठे दो लड़के बहुत सारे रुपये गिन रहे हैं। यह सूचना माढ़ोताल थाना में मिली तो पहले इस पर भरोसा नहीं किया गया लेकिन थाना प्रभारी को जानकारी लगते ही मौके पर दबिष दी गई। यहां पहुंचे स्टाफ ने घेराबंदी करते हुए जब दोनों लड़कों को पकड़ा तो उन्होंने एक बड़ी चोरी का राज उगल दिया।
माढ़ोताल थाना प्रभारी रीना पांडे शर्मा ने बताया कि आज षनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि दीनदयाल बस स्टैंड के पास नया पुल के नीचे दो लड़के बैठे हैं, जो काफी पैसे रखकर गिन रहे हैं। सूचना पर कार्यवाही करते हुए थाना माढ़ोताल पुलिस द्वारा दबिश दी गयी, बस स्टैंड के पास नए पुल के नीचे दो लड़के बैठे दिखे, घेराबंदी करते हुए दोनों लड़कों को पकड़ा गया, जिनसे नाम पता पूछा गया दोनों ने अपने नाम तथा उम्र 14 वर्ष एवं 17 वर्ष बताए। दोनों के कब्जे से 1 लाख 4 हजार 252 रूपये नगद तथा दो बॉटल अंग्रेजी शराब कीमती 4750 रूपये के रखे मिले। जिनके सम्बंध में पूछताछ करने पर लड़कों ने 23 अप्रेल को घूमते हुये विजयनगर अँग्रेजी शराब दुकान से चोरी करना स्वीकार किया। चुराये हुये 1 लाख 4 हजार 252 रूपये नगद एवं 2 बाॅटल अंग्रेजी शराब जप्त करते हुये दोनो नाबालिग को माननीय किशोर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। दोनों अपचारी किशोरों को गिरफ्तार कर चुराये हुये नगदी रूपये जप्त करने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमति रीना पांडे शर्मा, सहायक उप निरीक्षक आर पी अहिरवार, आरक्षक दिनेश, शशिप्रकाश, रवि वर्मा, रामकृष्ण की सराहनीय भूमिका रही।