हनीट्रैप मामले में उल्टे फंसे पूर्व सीएम कमलनाथ, एसआईटी ने भेजा नोटिस - Khabri Guru

Breaking

हनीट्रैप मामले में उल्टे फंसे पूर्व सीएम कमलनाथ, एसआईटी ने भेजा नोटिस


भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व कमलनाथ नये मामले में फंस चुके हैं। पूर्व मंत्री उमंग सिंघार को फंसते देख कमलनाथ ने कहा था कि मेरे पास भी हनीट्रैप की पेन ड्राइव है। उनके इस बयान के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनका इशारा था कि इस पेन ड्राइव में बीजेपी नेताओं के वीडियो हैं। मध्यप्रदेश में हनीट्रैप मामले की जांच कर रही एसआईटी ने कमलनाथ को नोटिस भेजा है। एसआईटी नोटिस भेज कर कमलनाथ से पेन ड्राइव मांगी है। एसआईटी इस मामले में कमलनाथ से दो जून को पूछताछ करेगी। कमलनाथ के श्यामला हिल्स स्थित आवास पर एसआईटी जाएगी। एसआईटी के नोटिस के बाद कमलनाथ की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। कांग्रेस अब बचाव के मुद्रा में है।

कुछ दिन पहले पूर्व मंत्री उमंग सिंघार की महिला मित्र ने भोपाल में खुदकुशी कर ली थी। यह महिला मोहाली की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि उमंग सिंघार उससे कुछ दिन बाद शादी करने वाले थे। खुदकुशी के अगले दिन पुलिस ने उमंग सिंघार के ऊपर मामला दर्ज किया है। उसके बाद कांग्रेस बचाव में आ गई थी। कमलनाथ ने इसी पर कहा था कि हमारे पास भी हनीट्रैप की पेन ड्राइव है। कमलनाथ के बयान को लेकर विवाद बढ़ा है।

यह हनीट्रैप मामला
ज्ञात हो कि कमलनाथ की सरकार में ही मध्यप्रदेश में हनीट्रैप को मामला उजागर हुआ था। इस मामले पांच महिलाएं और कुछ पुरुष बड़े अधिकारियों और नेताओं को वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। इंदौर नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह से यह महिलाएं तीन करोड़ रुपये मांग रही थी। हरभजन सिंह की शिकायत पर ही हनीट्रैप की कार्रवाई हुई थी। उसके बाद हरभजन सिंह के साथ महिलाओं का वीडियो लीक हो गया था। इस दौरान एक बीजेपी नेता और बड़े आईएएस अफसर का भी वीडियो लीक हुआ था।

पेज