हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर योगी का ऐलान, इन आश्रितों को दस-दस लाख की आर्थिक सहायता - Khabri Guru

Breaking

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर योगी का ऐलान, इन आश्रितों को दस-दस लाख की आर्थिक सहायता


लखनऊ। आज 30 मई को हिन्दी पत्रकारिता दिवस है। कोरोनाकाल में सांकेतिक रूप मनाया जा रहा है। इन पत्रकारों के आंसुओं को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पोछने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार ने पत्रकारों के आश्रितों के लिए सहायता घोषित किया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण दिवंगत पत्रकार के परिवारों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर आर्थिक सहायता दिये जाने का ऐलान किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस के संक्रमण से दिवंगत पत्रकारों के परिवारों के लिए दस-दस लाख रुपए की आर्थिक सहायता के निर्देश दिए हैं। सहायता राशि की प्रक्रिया षीघ्र प्रारंभ की जाएगी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से दिवंगत पत्रकारों के परिवारों को कुछ राहत मिलेगी। बहुत से ऐसे परिवार हैं जिनका एक मात्र जीविका पत्रकारिता ही रही है। परिवार के मुखिया का निधन हो जाने से रोटी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक के दौरान ही यह घोषणा की। उन्होेंने बैठक के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से दिवंगत प्रदेश के सभी पत्रकारों के परिवार के लोगों को दस-दस लाख की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है। सीएम योगी के निर्देश के बाद प्रदेश में दिवंगत पत्रकारों की संख्या एकत्र करने का काम शुरू हो गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ के इस निर्देश के बाद रविवार को ही सूचना विभाग दिवंगत पत्रकारों का ब्यौरा जुटाने में लग गया है। सुचना विभाग के ब्यौरे बाद सहायता राशि वितरण की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। सूचना विभाग चाहता है कि पत्रकारों के मौत के आंकड़े जितना जल्दी मिले, उतना ही तेजी से आगे की प्रकिया की जाये। सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार सचिव मृत्युंजय कुमार ने मुख्यमंत्री की इस पहल की जानकारी ट्विट पर दी है।
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य सेवा, प्रशासन और आवश्यक सेवाओं की तरह ही पत्रकारों ने भी कोरोना योद्धा के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन किया है।


पेज