अमिताभ से प्यार करती हैं रेखा, खुलेआम मिस्ट्री गर्ल का छलका दर्द, बोलीं- बीवी नहीं बन सकी लेकिन.. - Khabri Guru

Breaking

अमिताभ से प्यार करती हैं रेखा, खुलेआम मिस्ट्री गर्ल का छलका दर्द, बोलीं- बीवी नहीं बन सकी लेकिन..


बॉलीवुड में अभिनेत्री रेखा का नाम अव्वल दर्जे की हिरोइन में रखा जाता है. उनका नाम आते ही सबके मन में रेखा की एक अलग ही तस्वीर उभरकर सामने आने लगती है। आए दिन रेखा की चर्चा तो होती ही रहती है. उनके द्वारा कहे गये हर एक शब्द के पीछे कुछ ना कुछ रहस्य जरूर होता है।अपनी बातों को रेखा काफी खुले तरीके से सबके सामने पेश करती है। रेखा के साथ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सबंधों की बात हो या फिर रेखा की शादीशुदा जिंदगी में आई दिक्कतों की बात वो हर किस्सें को सबके सामने हमेशा खुलकर बोलती हैं। ऐसे ही एक शो में भी हुआ, जहां पर रेखा ने अपने दिल के दर्द को सबके सामने खुल कर बयां किया। मन की बात रखते हुए उन्होंने शो में कहा था कि वह मां नहीं बन सकीं, बीवी नहीं बन सकीं। कहीं ना कहीं इस बात से वो बहुत दुखी थी, लेकिन इसके बाद उन्होंने जो कहा वह काफी शॉकिंग था।आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा…

अमिताभ के लिए खोले थे दिल के राज
अपने प्यार के लिए दिल की बात सामने रखते हुए रेखा ने एक बार सबके सामने खुल तौर पर बोल दिया था कि वो अमिताभ को प्यार करती हैं। रेखा कपिल शर्मा शो में रणधीर कपूर के साथ अपनी एक फिल्म के प्रमोशन के लिए गयी थी, जहां पर उन्होंने हंसते हुए अपने इस दिल के दर्द को सबसे शेयर किया था। बता दें कि जिस फिल्म के प्रमोशन के लिए रोखा गयी थी, उस फिल्म में रेखा ने नानी की किरदार निभाया था. रेखा के नानी वाले किरदार ने कपिल को चौंका दिया था।

कपिल ने रेखा से एक सवाल किया जिसके जवाब में रेखा ने कहा था, कि वह बीवी नहीं बन सकीं, मां नहीं बन सकीं और नानी बन गईं। ये बहुत सौभाग्य की बात है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन चल ना पाई और इसके बाद ही मुकेश ने सुसाइड कर लिया। फिर रेखा ने कभी दोबारा शादी करने की नहीं सोची।



पेज