कोलकाता। विधानसभा चुनाव के बाद ममता बनर्जी ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ अपने तेवर में आ गयी हैं। उन्होंने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद समीक्षा बैठक की। इस बैठक में बंगाल में ममता बनर्जी ने पाबंदियां लागू करने का फैसला किया गया है। ममता ने कहा कि बंगाल के हिस्से की ऑक्सीजन कहीं और जा रही है और हम इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने सूबे में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए तत्काल निर्णय लिया। ममता बनर्जी ने जगमोहन को हटाकर फिर से वीरेंद्र को पश्चिम बंगाल का नया डीजीपी नियुक्त किया है। जावेद शमीम को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी। सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को हिंसा रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कोरोना के हालात को देखते हुए राज्य में सभी स्पा, पार्लर,शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे। सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है। शादी समारोह में पुलिस की इजाजत के बाद 40 लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी। सभी बाजारों को बंद कर दिया गया है और दुकानों को सिर्फ सुबह 7-10 और शाम को 5-7 खोलने की इजाजत होगी। बंगाल में लोकल ट्रेन बंद कर दी गई है और मेट्रो समेत राज्य परिवहन सेवा आधी क्षमता के साथ संचालित होंगे। किसी भी यात्री को कोलकाता एयरपोर्ट पर कोविड 19 टेस्ट के बगैर सात मई आधी रात के बाद से प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ऑक्सीजन पर दिया ये बयान
मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि अब हमारे बंगाल के मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़कर 30 हजार हो जाएगी। राज्य में कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज को प्राथमिकता दी जा रही है। वैक्सीनेशन में पत्रकारों को इसमें वरियता मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारे हिस्से की ऑक्सीजन कोई और लेकर जाता है, हम इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को ऑक्सीजन मिलेगी। कोरोना टेस्ट तेजी से होगा।
उन्होंने बताया कोरोना के हालात को देखते हुए राज्य में सभी स्पा, पार्लर,शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे। सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है। शादी समारोह में पुलिस की इजाजत के बाद 40 लोगों के शामिल होने की अनुमति रहेगी। सभी बाजारों को बंद कर दिया गया है और दुकानों को सिर्फ सुबह 7-10 और शाम को 5-7 खोलने की इजाजत होगी। बंगाल में लोकल ट्रेन बंद कर दी गई है और मेट्रो समेत राज्य परिवहन सेवा आधी क्षमता के साथ संचालित होंगे। किसी भी यात्री को कोलकाता एयरपोर्ट पर कोविड 19 टेस्ट के बगैर सात मई आधी रात के बाद से प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ऑक्सीजन पर दिया ये बयान
मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि अब हमारे बंगाल के मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़कर 30 हजार हो जाएगी। राज्य में कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज को प्राथमिकता दी जा रही है। वैक्सीनेशन में पत्रकारों को इसमें वरियता मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारे हिस्से की ऑक्सीजन कोई और लेकर जाता है, हम इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को ऑक्सीजन मिलेगी। कोरोना टेस्ट तेजी से होगा।