
जबलपुर। जिला दंडाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने अपने पूर्व आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए कोरोना कर्फ्यू की अवधि में बढ़ोत्तरी कर दी है। सोमवार को जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना कर्फ्यू अब 15 जून की रात्रि 12 बजे तक लागू रहेगा। इसके अलावा अन्य छूट व प्रतिबन्ध आदि पूर्ववत लागू रहेंगे। वहीं सोमवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि आज नए मरीज मिले जबकि 148 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।