आईपीएस मणिलाल पर एक लाख का इनाम, तलाश रही पूरे राज्य की पुलिस - Khabri Guru

Breaking

आईपीएस मणिलाल पर एक लाख का इनाम, तलाश रही पूरे राज्य की पुलिस


लखनऊ। इन दिनों भगोड़ा आईपीएस मणिलाल पाटीदार काफी चर्चा में है। उसके ऊपर इनाम रखा गया है। अभी तक कहा गया था कि जो भी उनको ढूंढ के लाएगा उसको 50 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. लेकिन अब इस इनाम की राशि को दोगुना कर दिया गया है। जो व्यक्ति पाटीदार को ढूंढ कर लाएगा उसको 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। इस ईनाम की घोषणा यूपी में एडीजी जोन प्रयागराज ने की है।

आखिर है कौन आईपीएस मणिलाल
ज्ञात हो कि मणिलाल उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस है. इस समय वो निलंबित चल रहा है। मणिलाल मूल रूप से राजस्थान के डूंगरपुर का निवासी है। 25 नवंबर 1989 को पैदा हुए मणिलाल की तलाश पिछले 8 महीने से यूपी कर रही है।

आईपीएस मणिलाल पाटीदार उत्तर प्रदेश के महोबा इलाके में इंद्रकांत त्रिपाठी की आत्महत्या के केस में आरोपी माने गए हैं। साल 2020 सितंबर माह में मणिलाल पाटीदार महोबा के एसपी थे। उस समय क्रेशर कारोबारी इंद्रकांति मौत के पूर्व उनके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया में जारी हुए थे। मणिलाल पाटीदार पर आरोप था कि उन्होंने 6 लाख रुपए की रिश्वत ली है। 

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मणिलाल पाटीदार की फरारी के मामले में कडाई की और जो भी फैसले पाटीदार की तलाश में लिए गए हैं उन सब के बारे में यूपी सरकार से हाई कोर्ट ने जानकारी ली। जांच एजेंसी को हाई कोर्ट ने 14 जून तक हलफनामा जमा करने की बात कही थी। 

कम उम्र में पास की थी यूपीएससी की परीक्षा
मणिलाल पाटीदार ने साल 2013 में केवल 24 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। इलेक्ट्रॉनिक टेलीकम्युनिकेशन से उन्होंने बीटेक किया था जिसके बाद वह सिविल सर्विस की तैयारियों में जुट गए थे। लखनऊ मे रहने के बाद में उसको महोबा में एसपी बनाया गया था। 

बहुत जल्द होना चाहता था अमीर
एसपी बनने के बावजूद भी मणिलाल पाटीदार को जल्द से जल्द अमीर बनना था और वो इसी के ख्वाब देखते थे। उन पर यह आरोप है कि उन्होंने इंद्र कांत त्रिपाठी से 6 लाख रुपये की रिश्वत ली। रिश्वत देने से इनकार करने पर इंद्र कांत त्रिपाठी को परेशान किया गया। जिसके बाद उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 

अन्य अधिकारी भी आरोपी
त्रिपाठी आत्महत्या केस के मामले में मणिलाल पाटीदार के अलावा कबरई के पूर्व एसएचओ देवेंद्र शुक्ला और कॉन्स्टेबल अरुण कुमार यादव भी शामिल थे। अरुण कुमार यादव को सरेंडर कर दिया गया लेकिन देवेंद्र शुक्ला को जेल भिजवा दिया गया। अब भगोड़े मणिलाल पाटीदार की तलाश जारी है।पहले उनके ऊपर 25000 इनाम लगाया गया था, इसके बाद इस रकम को 50 हजार कर दिया गया अब एक बार फिर से इस रकम को दोगुना कर एक लाख कर दिया गया है। 

पेज