मप्र : बड़े बदलाव की तैयारी कर रही भाजपा, मुलाकातों का सिलसिला जारी - Khabri Guru

Breaking

मप्र : बड़े बदलाव की तैयारी कर रही भाजपा, मुलाकातों का सिलसिला जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत फिर से किसी बड़े बदलाव की तरफ बढ़ रही है। मेल मुलाकातों का दौर जारी है। इसके साथ-साथ बड़े नेताओं की बैठक में कई कूटनीति फैसले लिए जा सकते हैं। दरअसल भाजपा में वरिष्ठ नेताओं की बैठक पार्टी के अंदर के कुछ नेताओं सहित विपक्ष विपक्ष। के लिए बड़ा मुद्दा बनी हुई है। शुक्रवार को भी मेल मुलाकातों का दौर जारी रहा।

इस दौरान जहां प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात हुई। वही मुलाकात के तुरंत बाद शर्मा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने सीएम हाउस पहुंचे। करीबन एक से डेढ़ घंटे चली इस मीटिंग में संगठन महामंत्री सुहास भगत सहित संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी शामिल रहे। माना जा रहा है कि भाजपा प्रदेश में बड़े बदलाव कर सकती है।

प्रदेश कार्यसमिति के गठन सहित प्रदेश चुनाव संचालन समिति और कोर ग्रुप को लेकर चर्चा की हवा तेज है। इसके अलावा प्रदेश में बीजेपी पार्टी के स्वरूप को नई दिशा भी दे सकती है। ज्ञात हो कि बीजेपी द्वारा कई तरह की समितियों के निर्माण की चर्चा की जा रही है। राज्य शासन के कार्यकारिणी में संतुलन बैठा कर नीचे स्तर के भी नेताओं को सुदृढ़ किया जाए। इसके लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया कैंप के नेताओं को भी कमेटी में शामिल किया जा सकता हैं।

वहीं अगर शुक्रवार की बात करें तो शुक्रवार को भी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात हुई। उनके अलावा विष्णु दत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने सुहास भगत और हितानंद शर्मा भी पहुंचे। इसके अलावा सुहास भगत और हितानंद शर्मा की वीडी शर्मा से भी मुलाकात हुई।

बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में दमोह उपचुनाव शिकस्त और केंद्रीय नेतृत्व के लगातार प्रयासों के बाद अब प्रदेश में बीजेपी बड़े बदलाव की तरफ बढ़ी है। आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव सहित अन्य समितियों के गठन पर सहमति-असहमति के लिए लगातार वरिष्ठ नेताओं की बैठक ली जा रही है। वहीं वरिष्ठ की बैठक से यह तो तय है कि बीजेपी कुनबे से जल्दी कोई बड़ी खबर सामने आ सकती है। फिलहाल नेताओं द्वारा इन बैठकों को पार्टी संगठन के कामकाज और महज मुलाकातों का नाम दिया जा रहा है

पेज