असन्तुष्ट हैं अनलॉक प्रक्रिया से भाजपा विधायक, सीएम को लिखा पत्र - Khabri Guru

Breaking

असन्तुष्ट हैं अनलॉक प्रक्रिया से भाजपा विधायक, सीएम को लिखा पत्र


भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। भोपाल सहित अन्य जिलों को चरणबद्ध तरीके से खोला जा रहा है। सरकार की नीतियों को लेकर बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। अपने लिखे पत्र में नारायण त्रिपाठी ने प्रदेश में जनता कर्फ्यू को अनलॉक करने की व्यवहारिक और कारगर नीति अपनाए जाने की अपील की है।

दरअसल पार्टी ने अपने पत्र में लिखा है कि कोरोना की लड़ाई में संपूर्ण योगदान किया जाना और उसके लिए संपूर्ण व्यवस्था किया जाना, एक मात्र उपाय था लेकिन अब जिस तरह से प्रतिबंधों को खोला जा रहा है। उसमें और अधिक कारगर नीति अपनाए जाने की जरूरत है। नारायण त्रिपाठी ने कहा कि जनता कर्फ्यू को अनलॉक करने की और व्यवहारिक और भीड़ नियंत्रण नीति को सफल नीति बनाने के लिए प्रयास किए जाएं।

अभी जारी नीतियों का जिक्र करते हुए त्रिपाठी ने कहा कि आधी दुकानों को खोले जाने के निर्देश दिए गए। जिससे भीड़ एकदम से बढ़ रही है। वर्तमान में अनलॉक होते ही गांव देहात के छोटे नगरों में आधी दुकानों पर जनता टूट पड़ी है। जिससे संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो सकता है। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निवेदन की है कि सुबह से शाम तक संपूर्ण दुकानों को एक साथ खोले जाने की अनुमति दी जाए। जिससे भीड़ का बंटवारा हो सके और भीड़ नियंत्रण में आ सके।

भाजपा विधायक ने कहा कि किसी मामले में प्रतिबंध लगने मात्र से लोग अनावश्यक भीड़ जुटाने लगते हैं। अतः ऐसी स्थिति में दुकान को सुबह से शाम तक पूरे खोलने से भीड़ प्रतिबंध मुक्त होगी और लोग 2 गज की दूरी का पालन कर व्यवहारिक तरीके से भीड़ को कम कर सकेंगे।

बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर में रिकवरी रेट 92 प्रतिशत से अधिक पहुंच गया है जबकि संक्रमण दर 1.2% रिकॉर्ड किया गया है अब ऐसी स्थिति में प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है हालांकि इसके लिए कमेटियां निर्मित की गई है साथ ही जिला प्रभारी अपने-अपने जिलों की फीडबैक ले रहे हैं ऐसी स्थिति में बीजेपी विधायक द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर प्रदेश में सभी दुकानों को एक साथ खोले जाने की मांग की गई है।

पेज