
ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज के 330 जूनियर डॉक्टर कॉलेज के प्रभारी डीन डॉ समीर गुप्ता से मिले और उन्हें अपने सामूहिक इस्तीफे सौंप दिए। डॉक्टर्स का कहना है कि ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स के साथ मध्यप्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज के 3000 जूनियर डॉक्टर्स ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है।
सरकार एक बार संवाद तो करे
जीआर मेडिकल कॉलेज ग्वालियर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की वाइस प्रेसिडेंट डॉ अंकिता त्रिपाठी ने कहा कि हम लोग चार दिन से हड़ताल पर थे। सरकार से लगातार संवाद की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने सरकार के सामने छह सूत्रीय मांगे रखीं थी लेकिन सरकार कह रही है कि चार मांग मान ली लेकिन वो कौन सी मांग हैं हमें नहीं पता। हम चार दिन से हड़ताल पर हैं कम से कम चिकित्सा शिक्षा मंत्री हमारे प्रतिनिधियों से बात तो करें लेकिन सरकार ये कर ही नहीं रही। जूनियर डॉक्टर्स ने कहा कि हमारे साथ ही ऐसा व्यवहार क्यो किया जा रहा है।