मप्र : 10वीं के बाद अब 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द, इस आधार पर होगा मूल्यांकन - Khabri Guru

Breaking

मप्र : 10वीं के बाद अब 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द, इस आधार पर होगा मूल्यांकन


भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मण्डल कोरोना संकट के चलते इस वर्ष 10वीं की तरह 12वीं की परीक्षा भी नहीं लेगा। CBSE के बाद अब माशिमं की 12वीं परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर दी है। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएँ इस वर्ष अयोजित नहीं की जाएंगी। बच्चों की ज़िंदगी हमारे लिए अनमोल है। करियर की चिंता हमलोग बाद में कर लेंगे। इससे पहले एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया गया था।

सीएम शिवराज ने कहा कि बच्चों पर जिस समय कोविड19 का बोझ है, उस समय हम उन पर परीक्षाओं का मानसिक बोझ नहीं डाल सकते! हमने मंत्रियों का एक समूह बनाया है, जो विशेषज्ञों से चर्चा करने के बाद आंतरिक मूल्यांकन या अन्य आधारों पर विचार करके रिज़ल्ट्स का तरीका तय करेगा। 10वीं कक्षा के बच्चों का परिणाम आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर घोषित किया जाएगा।

वही स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि मध्यप्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा इस वर्ष आयोजित नहीं की जाएगी। बच्चों की जिंदगी हमारे लिये अनमोल है, ऐसे समय जब पूरा देश और प्रदेश का संकट झेल रहा है तब बच्चों पर परीक्षाओं का मानसिक बोझ डालना उचित नहीं है। 10 वीं बोर्ड के परीक्षाएं पहले ही न करने का फैसला लिया था। अगर 12 वीं का कोई बच्चा बेहतर परिणाम या सुधार के लिये परीक्षा देना चाहेगा तो उसके लिये विकल्प खुला रहेगा। संकट समाप्त होने के बाद वो 12 वीं की परीक्षा दे सकेगा।

दरअसल, मंगलवार को दिल्ली में हुई हाईलेवल की मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया था, इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि माशिमं की परीक्षाएं भी रद्द हो सकती है। इधर, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा था कि छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए एमपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा को लेकर बुधवार को फैसला लिया जाएगा।

गौरतलब है कि माशिमं द्वारा 12वीं की परीक्षा 1 मई से शुरू होने वाली थी, लेकिन हालातों को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने 1 महीने के लिए टालने फैसला किया था। इसके बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार ने बयान जारी कर कहा था कि जून के प्रथम सप्ताह में फैसला लिया जाएगा और मंडल ने पूरी तैयारी कर ली है और पेपर-परीक्षा सामग्रियां भी पूर्व में ही छप चुकी है। वही 12वीं की परीक्षा में सिर्फ प्रमुख विषयों की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी, लेकिन पीएम मोदी के फैसले के बाद परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।

पेज