मंदसौर गोलीकांड याद आया कमलनाथ को : बोले मप्र में हो रहा किसानों का दमन - Khabri Guru

Breaking

मंदसौर गोलीकांड याद आया कमलनाथ को : बोले मप्र में हो रहा किसानों का दमन

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंदसौर गोलीकांड को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम ने कहा कि आज ही के दिन 6 जून 2017 को प्रदेश के मंदसौर के पिपलियामंडी में अपना हक़ मांग रहे किसानों के सीने पर शिवराज सरकार में गोलियां दागी गई थी, जिसमें 6 किसानो की दर्दनाक मौत हुई थी। इस बर्बर गोलीकांड की चौथी बरसी पर मृत सभी किसान भाइयों की शहादत को नमन, उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि। उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार आते ही प्रदेश में वापस किसानो का दमन,उत्पीड़न ,शोषण शुरू ?

पूर्व सीएम ने कहा किसानों के हकों को लेकर शिवराज सरकार पर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि खाद-बीज-डीज़ल की मार से आय तो दोगुनी नहीं हुई लेकिन भाजपा सरकार ने लागत ज़रूर दोगुनी कर दी?
ऐसी बहुत सी तस्वीरे सामने आ रही है जिनमें- तीन काले क़ानून थोप कर किसानो को बर्बाद करने का काम शुरू? 6 माह से अपने हक़ को लेकर सड़कों पर आंदोलन कर रहे किसानो की कही कोई सुनवाई नहीं? ख़रीदी केंद्रो पर किसान परेशान ? ख़राब फ़सलो का मुआवज़ा नहीं ?कांग्रेस सरकार की किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना बंद ? प्रदेश में नक़ली खाद- बीज का व्यापार ज़ोरों पर..? कही भुगतान नहीं मिलने से भटकता किसान, कही उपज बेचने को लेकर परेशान किसान शामिल है।

पेज