संक्रमित सास ने बहू को गले लगाकर उसे भी किया कोरोना पॉजिटिव - Khabri Guru

Breaking

संक्रमित सास ने बहू को गले लगाकर उसे भी किया कोरोना पॉजिटिव

सिरिसिला। सास और बहू की नोक झोंक के बीच के किस्से तो कई है लेकिन देश में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां तेलंगना में एक कोरोना पॉजिटिव सास ने अपनी बहू को जबरन गले लगा लिया। हालांकि गले लगाने का मुख्य कारण बहू को कोरोना संक्रमित करना था। इस मामले में बहू का कहना है कि मेरी सास ने मुझे यह कहते हुए गले लगाया कि मुझे भी कोरोना पॉजिटिव होना चाहिए।

दरअसल मामला उत्तरी तेलंगना के राजन्ना सिरिसिला जिले का है। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार एक महिला को कोरोना संक्रमित होने के बाद होम क्वारंटाइन में रखा गया था। जिसके बाद परिवार द्वारा महिला से सोशल डिस्टेंसिंग बरती जा रही थी। वही महिला के पोते पोतियों को भी करीब जाने की इजाजत नहीं थी। इस बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करते हुए सास ने द्वेषवश बहु को भी कोरोना संक्रमित कर दिए।

मामले में बहु का कहना है कि बुजुर्ग महिला ने बहु को गले लगाने से पहले कहा था कि क्या आप सब लोग मेरे मरने के बाद खुशी से जीना चाहते हैं। हालांकि इस गंभीर मामले के बाद बहू महिला के दोनों बच्चों को उसकी बहन अपने घर ले गई है जबकि बहू का इलाज भी उसकी बहन के घर ही होम आसोलेशन में किया जा रहा है। वहीं जानकारी के मुताबिक महिला का पति 7 महीने पहले ही काम की तलाश में उड़ीसा में रहते हैं। जहां वो ऑटो चालक के काम करते हैं।

पेज