ज्योतिरादित्य के नाम पर हो रही चंदा उगाही: भाजपा विधायक का आरोप - Khabri Guru

Breaking

ज्योतिरादित्य के नाम पर हो रही चंदा उगाही: भाजपा विधायक का आरोप


टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से भारतीय जनता पार्टी विधायक राकेश गिरी का एक वीडियो
सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस
वीडियो में भाजपा विधायक प्रभारी मंत्री के सामने
एक शख्स पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य
सिंधिया के नाम पर वसूली करने का आरोप लगा रहे
हैं।
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो 28
मई का बताया जा रहा है। इस दिन जिला योजना
समिति की एक बैठक हुई थी। हालांकि क्लिप की
आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वीडियो में देखा जा
सकता है कि मीटिंग के दौरान राकेश ज़ोर-ज़ोर से
चिल्ला रहे हैं। इस दौरान वहां पर राज्य मंत्री और
जिला प्रभारी सुरेश धाकड़ भी मौजूद थे। धाकड़
सिंधिया के बेहद करीबी माने जाते हैं। राकेश ने
स्थानीय सांसद से भी इसके खिलाफ आवाज़ उठाने
की बात कही। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में
किसी को भी चुप नहीं रहना चाहिए।

पेज