जबलपुर। लॉकडाउन के दौरान चोरी की घटनाओं को रोकने में नाकाम जबलपुर पुलिस की मुस्तैदी पर अब गांव मे भी बढ़ती चोरी को लेकर सवाल उठने लगे हैं, चोरी की घटनाओ में इजाफा होना पुलिस के लिए अब एक चुनौती बन गयी है। जबलपुर के बरगी में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां चोरों ने बरगी स्टेट बैंक में चोरी करने के इरादे से देर रात बाथरुम की दीवार तोड़ दी, लेकिन मजबूत गेट नहीं तोड़ सके और चोरों की आहट पाकर पहुंची पुलिस को देखकर बदमाश भाग खड़े हुए।
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देर रात बरगी स्टेट बैंक में चोरों ने सेंध लगाकर चोरी का प्रयास किया। रात के करीब तीन बजे चोरों ने बैंक में धावा बोलने के उद्देश्य से बाथरुम की दीवार तोड़ दी। लेकिन मेन गेट नहीं तोड़ सके और आहट सुनकर पहुंचे पुलिस कर्मियों को देखकर चोर सिर में पैर रखकर भाग खड़े हुए।
बरगी सीएसपी रवि चौहान ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दो आरोपी थे जो फरार है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।