छूट न मिलने से खफा कपड़ा व्यापारियों ने अधिकारियों को घेरा - Khabri Guru

Breaking

छूट न मिलने से खफा कपड़ा व्यापारियों ने अधिकारियों को घेरा



जबलपुर। लॉकडाउन के बाद आज मंगलवार को कुछ शर्तों के साथ बाजार खुल गया। दैनिक रोजमर्राकि चीजें लोगों को आसानी से मुहैया होने से लोगों ने राहत की सांस ली। इसीबीच बड़े फुहारे पर कपड़ा व्यापारियों ने अधिकारियों को घेरकर खूब खरी खोटी सुनाई। व्यवसायियों का कहना था कि हमने कौनसा गुनाह किया है जो हमें छूट का लाभ नहीं दिया गया है।

शहर के सघन और पुराने व्यावसायिक क्षेत्र बड़ा फुहारा पर मंगलवार की दोपहर हंगामे की स्थिति बन गई। प्रशासन द्वारा अनलॉक के आदेश में कपड़ा व्यवसाय को छूट की श्रेणी में शामिल न किये जाने से नाराज दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान खोलने शुरू कर दिए। हालात देखकर वहां पहले से मौजूद पुलिस कर्मियों ने अधिकारियों तक स्थिति की जानकारी पहुंचाई। थोड़ी ही देर में एडीशनल एसपी रोहित काशवानी, तहसीलदार सहित कई अधिकारियों की गाड़ियां और पुलिस बल फुहारे पर पहुंच गया। अधिकारियों ने व्यापारियों को जिला दंडाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए दुकानें बन्द करने की बात कही जिस पर व्यापारी भड़क गए। इस बात को लेकर दोनों पक्ष अपने-अपने तर्क देते रहे।

कांग्रेस नेता भी पहुंचे
मामले की जानकारी लगते ही नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव, विधायक विनय सक्सेना, पूर्व पार्षद मुकेश राठौर, महाकोशल चेम्बर ऑफ कामर्स के युवराज गढ़वाल, अखिल मिश्रा, सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ, थोक वस्त्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष अनुराग गढ़वाल, दिगम्बर जैन पंचायत सभा के महामंत्री अनिल जैन, प्रदीप जैन, सुमित जैन कंजे कटरा, राकेश चौधरी सहित कई प्रतिष्ठित जन भी वहां पहुंच गए। समझाइश के बाद व्यापारी बमुश्किल शांत हुए।

24 घंटे का अल्टीमेटम
इस बीच व्यापारियों ने प्रशासनिक अधिकारियों को 24 घण्टे का समय देते हुए आदेश जारी करने की बात कही है। कहा गया है कि यदि आदेश जारी नहीं किया जाता है तो बुधवार से वे अपनी दुकानें खोल लेंगे।


पेज