बेंगलुरु। कर्नाटक की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने अपने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। खास बात ये है कि आज के दिन ही कर्नाटक की बीजेपी सरकार को दो साल पूरे हुए हैं। इस दौरान येदियुरप्पा भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि उन्होंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। दोपहर बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें इस्तीफा सौप दिया। कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा का इस्तीफा स्वीकार किया और उनसे अगले मुख्यमंत्री के शपथ लेने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा।
ये कहा येदियुरप्पा ने
बीएस येदियुरप्पा ने पुराने दिन को याद करते हुए कहा, ‘जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने मुझे केंद्र में मंत्री बनने को कहा था लेकिन मैंने कर्नाटक में रहना चुना।’ बता दें कि कर्नाटक की सियासत को लेकर लंबे समय से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। हाल ही में बीएस. येदियुरप्पा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। तभी इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि येदियुरप्पा अपना पद छोड़ सकते हैं। वहीं रविवार को येदियुरप्पा ने भी इस बात का संकेत दिया था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा था कि रविवार या फिर सोमवार तक यह फैसला हो जाएगा।
इस्तीफे का ऐलान करते हुए बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि इन दो सालों में मुझे राज्य के लिए बहुत ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते बहुत सी चीजें थम गई हैं और ज्यादा काम का मौका ही नहीं मिल पाया।
कौन बनेगा मुख्यमंत्री
वहीं येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद अब सबकी नजरें अगले सीएम पर हैं कि कौन कर्नाटक का नया सीएम बनेगा। बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री रेस में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, डेप्युटी सीएम लक्ष्मण सवदी, मुर्गेश निराणी (मंत्री), वसवराज एतनाल (लिंगायत नेता), अश्वत नारायण (डेप्युटी सीएम) और डीवी सदानंद गौड़ा (सांसद) का नाम शामिल है।
बीएस येदियुरप्पा ने पुराने दिन को याद करते हुए कहा, ‘जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने मुझे केंद्र में मंत्री बनने को कहा था लेकिन मैंने कर्नाटक में रहना चुना।’ बता दें कि कर्नाटक की सियासत को लेकर लंबे समय से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। हाल ही में बीएस. येदियुरप्पा ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। तभी इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि येदियुरप्पा अपना पद छोड़ सकते हैं। वहीं रविवार को येदियुरप्पा ने भी इस बात का संकेत दिया था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने कहा था कि रविवार या फिर सोमवार तक यह फैसला हो जाएगा।
इस्तीफे का ऐलान करते हुए बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि इन दो सालों में मुझे राज्य के लिए बहुत ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के चलते बहुत सी चीजें थम गई हैं और ज्यादा काम का मौका ही नहीं मिल पाया।
कौन बनेगा मुख्यमंत्री
वहीं येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद अब सबकी नजरें अगले सीएम पर हैं कि कौन कर्नाटक का नया सीएम बनेगा। बता दें कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री रेस में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, संगठन महामंत्री बीएल संतोष, डेप्युटी सीएम लक्ष्मण सवदी, मुर्गेश निराणी (मंत्री), वसवराज एतनाल (लिंगायत नेता), अश्वत नारायण (डेप्युटी सीएम) और डीवी सदानंद गौड़ा (सांसद) का नाम शामिल है।
