'ऐतिहासिक उड़ान': एयर इंडिया के सभी विमानों में कल से होगा ये खास अनाउंसमेंट - Khabri Guru

Breaking

'ऐतिहासिक उड़ान': एयर इंडिया के सभी विमानों में कल से होगा ये खास अनाउंसमेंट



नई दिल्ली। 28 जनवरी को चलने वाली एयर इंडिया की सभी उड़ानों में एक स्पेशल वेलकम अनाउंसमेंट किया जाएगा। इसमें कहा जाएगा कि एयर इंडिया अब आधिकारिक तौर पर सात दशकों के बाद फिर से टाटा समूह का हिस्सा बन गई है। दोपहर में औपचारिक हैंडओवर प्रक्रिया संपन्न होने के बाद गुरुवार को सभी पायलटों को इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया है।

कुछ ऐसा होगा पायलट का अनाउंसमेंट
सर्कुलर में अनाउंसमेंट के बारे में बताते हुए कहा गया, "प्रिय मेहमानों, मैं आपका कैप्टन (नाम) बोल रहा हूं... इस ऐतिहासिक उड़ान में आपका स्वागत है। आज, एयर इंडिया आधिकारिक तौर पर सात दशकों के बाद फिर से टाटा समूह का हिस्सा बन गई है। हम इस विमान पर व एयर इंडिया की हर उड़ान में नई प्रतिबद्धता और जुनून के साथ आपकी सेवा करने के लिए तत्पर हैं। एयर इंडिया के भविष्य में आपका स्वागत है! हमें उम्मीद है कि आप यात्रा का आनंद लेंगे। धन्यवाद।" बता दें कि विमान के भीतर होने वाली घोषणा में यात्रियों को मेहमान कहकर संबोधित किया जाएगा। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा समूह एयर इंडिया को विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

पेज