भिड़े का रोल कर रहे मंदार चंदवाडकर को ऐसे मिली थी तारक मेहता के शो में एंट्री - Khabri Guru

Breaking

भिड़े का रोल कर रहे मंदार चंदवाडकर को ऐसे मिली थी तारक मेहता के शो में एंट्री


मुम्बई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक का फेवरेट शो है। इस शो में हर एक किरदार सभी को काफी पसंद भी है। एक तरफ टप्पु के पाप का किरदार निभाने वाले जेठालाल सबको काफी पसंद है वहीं आत्माराम भिड़े की भी एक्टिंग बेमिसाल है। बात करें भिडे़ की तो उनका असली नाम मंदार चंदवाडकर है। वह ऑन स्क्रीन पत्नी यानी सोनालिका के साथ काफी सही नजर आते है।

बता दें कि, इन्हें रियल लाइफ में असली पति और पत्नी भी कहते है लेकिन ऐसा है नहीं। यह जोड़ी आत्माराम भिड़े और माधवी भिड़े की रील लाइफ के किरदार में काफी ज्यादा फेमस है। माधवी का रोल निभाने वाली सोनालिका और आत्माराम की शो में कोमस्ट्री भी काफी दमदार नजर आती है। दोनों की जोड़ी इतनी रियल कैसे लगती है इसकी वजह आप जानकर शायद काफी हैरान हो जाएंगे।

बता दें कि, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शामिल होने से पहले ही दोनों ने ऑन-स्क्रीन पति-पत्नी की भूमिका निभाई थी। दोनों इससे पहले टेलीविजन शो 'परिवर्तन' में एक मराठी जोड़े के रूप में नजर आए थे। जानकारी के लिए बता दें कि, तारक मेहता का उल्टा चशमा के लिए सबसे पहले कॉल सोनालिका के पास ही गया था और सोनालिका के कहने पर ही आत्माराम के रोल के लिए मंदार को चुना गया।मंदार भी भिड़े के रूप में काफी दमदार एक्टिंग करते नजर आए और इसी वजह से आज भी फैंस उन्हें खूब पसंद करते हैं।

पेज