इमरती देवी ने कान पकड़कर कहा-सॉरी महाराज! कपड़े के मास्क पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टोका - Khabri Guru

Breaking

इमरती देवी ने कान पकड़कर कहा-सॉरी महाराज! कपड़े के मास्क पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टोका



ग्वालियर। कोरोना संक्रमण काल में पहली बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय दौरे पर है ग्वालियर पहुंचे हैं। इस दौरान उनके समर्थक नेता भी उनसे मिलने पहुंचे। इसी दौरान एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला। लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष इमरती देवी जब सिंधिया से मिलने पहुंचीं तो उन्होंने कपड़े का मास्क लगा रखा था। इस पर सिंधिया ने हिदायत दी कि कपड़े के मास्क से कोरोना नहीं रुकता। इस पर इमरती देवी कान पकड़कर माफी मांगती नजर आईं।

साथ में सर्जिकल मास्क लगाने की हिदायत
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मोतीमहल स्थित मान सभागार में कोविड समीक्षा बैठक लेने के बाद सिंधिया बाहर निकले थे। उसी दौरान उनसे मिलने पहुंची इमरती देवी भगवा रंग के कपड़े का मास्क लगाए हुए थीं। उन्होंने सभी के सामने उन्हें टोका और कहाकि कोरोना अभी गया नहीं है। कपड़े के मास्क से वायरस से बचाव संभव नहीं है। इसलिए साथ में सर्जिकल मास्क जरूर लगाओ.. इसके बाद इमरती देवी ने कान पकड़कर माफी मांगते हुए कहा, महाराज मुझसे गलती हो गई। मैं आगे से ध्यान रखूंगी।

मास्क को लेकर टोकते रहते हैं सिंधिया
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के दौरान सिंधिया लगातार अपने समर्थक और आमने सामने वाले लोगों को मास्क के लिए लगातार टोकते रहते हैं। सिंधिया के कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति अगर बिना मास्क लगाए मौजूद रहता है तो वह तत्काल उसे मास्क लगाने की हिदायत भी देते हैं।

पेज