लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि: काली पट्टी पहनकर मैच खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी, स्टेडियम में आधा झुका रहेगा 'राष्ट्रीय ध्वज' - Khabri Guru

Breaking

लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि: काली पट्टी पहनकर मैच खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी, स्टेडियम में आधा झुका रहेगा 'राष्ट्रीय ध्वज'



नई दिल्ली। महान गायिका लता मंगेशकर का रविवार को निधन हो गया। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देंगे। आपको बता दें कि भारत और वेस्ट इंडीज के बीच में होने वाली वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज अहमदाबाद में खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरेंगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीमों के बीच होने वाले मैच के दौरान हमारे खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेलेंगे और लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देंगे। स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज भी आधा झुका रहेगा।

पेज