
भोपाल। भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अनजान नंबरों से वॉट्सऐप पर अश्लील वीडियो कॉल आने का मामला सामने आया है। इस मामले की सांसद की ओर से पुलिस में शिकायत की गई है, जिस पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि वीडियो कॉल करने वाली लड़की थी। जैसे ही सांसद से कॉल रिसीव की, लड़की अपने कपड़े उतारने लगी। जब सांसद ने फोन काट दिया तो क्लिपिंग भेजकर उनसे पैसे की डिमांड की गई। सांसद ने टीटीनगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
वीडियो वायरल करने की धमकी
जानकारी के मुताबिक सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को रविवार की शाम मोबाइल नंबर 82807-74239 और 63716-08664 से वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आए थे। जैसे ही सांसद ने वीडियो कॉल रिसीव किया, कॉल करने वाली लड़की ने अपने कपड़े उतारने शुरू कर दिए।जब सांसद ने कॉल डिसकनेक्ट कर दिया तो उन्हें वीडियो क्लिपिंग मैसेज की गई। इसमें सांसद व युवती की रिकॉर्डिंग थी। साथ ही डिमांड न पूरी करने पर अश्लील क्लिपिंग को वायरल करने की धमकी दी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सांसद ने टीटीनगर थाने में शिकायत कर दी गई है। पुलिस ने धारा 354, 507 व 509 का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
सोशल मीडिया पर ब्लैकमेलिंग
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वॉट्सऐप कॉल करके युवतियों की वीडियो क्लिपिंग चलाकर लोगों को ब्लैकमेल करने वाला गिरोह काफी समय से सक्रिय है। छतरपुर जिले के कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित के साथ भी ऐसा हो चुका है। कई बार तो लोग गिरोह के झांसे में फंस जाते हैं और बदनामी के डर से शिकायत ही नहीं करते हैं।