
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं द्वारा पूर्व लोकसभा सांसद किरिट सोमैया को सम्मानित किये जाने के बाद कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने पुणे नगर निगम की सीढ़ियों को गौमूत्र से धोया है। बता दें कि भाजपा के पूर्व सांसद ने कुछ दिनों पहले पुणे नगर निगम का दौरा किया था और संजय राउत के खिलाफ एक कथित घोटाले को लेकर यहां के नगरआयुक्त से मुलाकात की थी। इसके बाद वहां उनके साथ धक्कामुक्की हुई थी और वो नगर निगम की सीढ़ियों पर गिर गए थे। यहीं पर भाजपा ने उनका सम्मान किया। जिसके बाद अब कांग्रेस नेता ने सीढ़ियों को गौमूत्र से धोया है।
दरअसल किरिट सोमैया ने एक कोविड सेंटर में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। भाजपा के पूर्व सांसद का कहना है कि यह कोविड सेंटर किरिट सोमैया का है। न्यूज एजेंसी 'PTI' से बातचीत करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सचिन आडेकर ने कहा कि उसने पीएमसी की सीढ़ियों को गौमूत्र से इसलिए साफ किया क्योंकि भाजपा किरिट सौमैया जैसे नेता को सम्मानित कर रही है।
शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत मे सोमैया ने दावा किया कि पीएमसी के कमिश्नर ने हमारी बात सुनी थी और उन्होंने माना था कि हेल्थ केयर कंपनी का जो कॉन्ट्रैक्ट जंबो कोविड हॉस्पीटल को दिया गया था वो फर्जी था।