बुशरा भी हुईं बेवफा? घर में घिरे इमरान खान, तीसरी बीबी घर छोड़कर लाहौर पहुंची - Khabri Guru

Breaking

बुशरा भी हुईं बेवफा? घर में घिरे इमरान खान, तीसरी बीबी घर छोड़कर लाहौर पहुंची



नई दिल्ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अब घर में घिर गए हैं। देश की सियासत में उलझे इमरान खान और उनकी तीसरी बीबी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान और उनकी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी मानेका के बीच झगड़ा हो गया है। मामला इतना गंभीर हो गया है कि बुशरा बीबी इस्लामाबाद में बने इमरान खान के घर बनी गाला को छोड़कर लाहौर चली गईं हैं। जहां, वो अपनी दोस्त सानिया शाह के सथ रही हैं। दूसरी ओर से पत्नी को घर छोड़कर जाने के बाद इमरान खान ने अपने घर का सारा स्टाफ बदल दिया है। इमरान खान ने घर के माली, कुक और ड्राइवर को भी बदल दिया है।

बता दें कि इमरान खान की पहली शादी जेमिमा गोल्डस्मिथ से हुई थी। दोनों ने 1995 में शादी रचाई थी। इसके बाद 2004 में दोनों का तलाक हो गया। जेमिमा से तलाक के बाद करीब 11 साल बाद इमरान खान ने रेहम खान के साथ दूसरी शादी की। तब रेहम खान खान बीबीसी टीवी की पूर्व एंकर रही रेहम खान के साथ भी ज्यादा दिन तक रिश्ता चल नहीं पाया।

पेज