![]() |
| फोटो साभार : ANI |
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के करहल विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरे केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने अपने काफिले पर हमले का आरोप लगाया है। एसपी सिंह बघेल ने दावा किया है कि लाठी-डंडों से लैस लोगों ने काफिले पर हमला कर दिया। घटना मंगलवार देर शाम की बताई जा रही है। करीब 7:00 बजे एसपी बघेल के काफिले पर खेतों के अंदर से लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। फिर काफिले को घेरकर गाड़ियों पर लाठी-डंडों और सरियों की बरसात की गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार, सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी करहल व थाना प्रभारी करहल मौके पर गये व तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मंत्री सकुशल हैं और कानून-व्यवस्था सामान्य है।
इसके बघेल ने खुद मैनपुरी के एसपी को इस हमले की जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि पुलिस के पहुंचने के साथ ही हमलावर भाग गए। फिलहाल पुलिस इलाके में दबिश दे रही है। दूसरी और भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज इस को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि सपा के गुंडों और कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। चुनाव के दिन हर पोलिंग बूथ पर CCTV कैमरा हों। चुनाव से एक दिन पहले फ्लैग मार्च किया जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मैनपुरी और इटावा के जो ऐसे गुंडे और अपराधी हैं उनके ख़िलाफ़ पुलिस कार्रवाई करें ताकि वे चुनाव को खराब ना कर सकें। ज़्यादा से ज़्यादा अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती हो ताकि चुनाव निष्पक्ष हो।
भाजपा का सपा पर हमला
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसके लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर आरोप लगाया, “मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के काफिले पर सपाई गुंडों ने हमला कर असली चरित्र दिखाया है।” उन्होंने कहा, “कल ही भाजपा सांसद गीता शाक्य पर भी हमला किया गया था, दोनों घटनाओं के दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।” मौर्य ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “अखिलेश यादव जी चुनाव में हार के डर से अपने पालतू गुंडों के द्वारा भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और भाजपा नेताओं पर हमला करवाते हो, आपने हमला नहीं, अपनी पराजय सुनिश्चित की है, क्या यही नई सपा है जो आपके खिलाफ चुनाव लड़े, उस पर हमला कराओगे!” भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी ट्वीट कर कहा, “करहल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल जी के काफिले पर हमला यह दर्शाता है कि वहां से सपा के प्रत्याशी अखिलेश यादव हार की कगार पर खड़े हैं।” गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल विधानसभा क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार हैं। करहल में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा।
इसके बघेल ने खुद मैनपुरी के एसपी को इस हमले की जानकारी दी है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि पुलिस के पहुंचने के साथ ही हमलावर भाग गए। फिलहाल पुलिस इलाके में दबिश दे रही है। दूसरी और भाजपा ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आज इस को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत भी की है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि सपा के गुंडों और कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। चुनाव के दिन हर पोलिंग बूथ पर CCTV कैमरा हों। चुनाव से एक दिन पहले फ्लैग मार्च किया जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मैनपुरी और इटावा के जो ऐसे गुंडे और अपराधी हैं उनके ख़िलाफ़ पुलिस कार्रवाई करें ताकि वे चुनाव को खराब ना कर सकें। ज़्यादा से ज़्यादा अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती हो ताकि चुनाव निष्पक्ष हो।
भाजपा का सपा पर हमला
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसके लिए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर आरोप लगाया, “मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के काफिले पर सपाई गुंडों ने हमला कर असली चरित्र दिखाया है।” उन्होंने कहा, “कल ही भाजपा सांसद गीता शाक्य पर भी हमला किया गया था, दोनों घटनाओं के दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।” मौर्य ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, “अखिलेश यादव जी चुनाव में हार के डर से अपने पालतू गुंडों के द्वारा भाजपा प्रत्याशी केन्द्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल और भाजपा नेताओं पर हमला करवाते हो, आपने हमला नहीं, अपनी पराजय सुनिश्चित की है, क्या यही नई सपा है जो आपके खिलाफ चुनाव लड़े, उस पर हमला कराओगे!” भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी ट्वीट कर कहा, “करहल विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल जी के काफिले पर हमला यह दर्शाता है कि वहां से सपा के प्रत्याशी अखिलेश यादव हार की कगार पर खड़े हैं।” गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव करहल विधानसभा क्षेत्र से सपा के उम्मीदवार हैं। करहल में तीसरे चरण में 20 फरवरी को मतदान होगा।
