उत्तर प्रदेश में चौथे चरण की 59 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 22.62% फीसदी मतदान हुआ - Khabri Guru

Breaking

उत्तर प्रदेश में चौथे चरण की 59 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 22.62% फीसदी मतदान हुआ



लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार सुबह 11 बजे तक 22.62% मतदान हुआ। बता दें कि,मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ जो कि शाम 6:00 बजे तक चलेगा। मतदान शुरू होने के साथ ही पोलिंग बूथ पर लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई। मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है।

उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरण के चुनाव होने हैं जिसमें से तीन चरण संपन्न हो गए हैं जबकि चौथा चरण आज शुरू हुआ है। चौथे चरण में राज्य के 9 जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में 23 फरवरी को मतदान किया जा रहा है। चौथे चरण में कुल 624 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जिन नौ जिलों में मतदान होना है, उनमें - पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर- शामिल हैं। प्रदेश में हुये 2017 के विधानसभा चुनावों में इस 59 सीटों में से 51 पर भाजपा जीती थीं, उसके बाद समाजवादी पार्टी को चार जबकि बहुजन समाज पार्टी को तीन सीटों पर जीत मिली थी।

पेज