खुशखबरी: 15 अगस्त तक हो सकता है 5G सर्विसेज का शुरुआती लॉन्च - Khabri Guru

Breaking

खुशखबरी: 15 अगस्त तक हो सकता है 5G सर्विसेज का शुरुआती लॉन्च



नई दिल्ली। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशंस (DoT) ने टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई से 5G स्पेक्ट्रम की प्राइसिंग पर अपनी सिफारिशों में तेजी लाने को कहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने देश में 15 अगस्त तक नेक्स्ट जेनरेशन सर्विसेज के 'शुरुआती' लॉन्च की इच्छा जाहिर की है। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशंस ने टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) को भेजे 22 फरवरी की तारीख वाले लेटर में कहा है, '...PMO ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशंस से 15 अगस्त 2022 तक 5G के शुरुआती लॉन्च के लिए काम करने का आग्रह किया है। साथ ही, मार्च 2022 से पहले ट्राई की तरफ से जरूरी सिफारिशें हासिल करने की संभावनाएं एक्सप्लोर करने को कहा है।' यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। प्राइसिंग को लेकर ट्राई ने आयोजित किया था ओपन हाउस कंसल्टेशन

डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशंस ने 5G प्राइसिंग पर टेलिकॉम रेगुलेटर से यह बात ओपन हाउस कंसल्टेशन के कुछ हफ्तों के बाद कही है। कुछ हफ्ते पहले ही टेलिकॉम रेगुलेटर ने एक मैराथन ओपन हाउस कंसल्टेशन आयोजित की थी, जिसमें ट्राई के चेयरमैन पीडी वाघेला ने शेयरहोल्डर्स को स्पेक्ट्रम प्राइसिंग की जटिलता के बारे में बताया था।

पेज