वोट पाने को विधायक कर रहे जनता की तेल मालिश, गोरखपुर में अखिलेश ने साधा निशाना - Khabri Guru

Breaking

वोट पाने को विधायक कर रहे जनता की तेल मालिश, गोरखपुर में अखिलेश ने साधा निशाना



गोरखपुर। यूपी में रविवार को पांचवे चरण के लिए मतदान डाले जा रहे हैं। वहीं तमामत पार्टियां छठे और सातवें चरण के लिए प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गोरखपुर में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान बीजेपी को कभी माफ नहीं करेंगे। जिनकी खटिया हो गई खड़ी वो घटिया बयान दे रहे हैं। अखिलेश ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि बीजेपी के विधायक जनता के वोट पाने के लिए तेल मालिश कर रहे हैं।

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने कहा, 'बीजेपी के लोगों की भाषा बदल गई है क्योंकि जनता ने इनकी खटिया खड़ी कर दी है। इसलिए उनके घटिया बयान आ रहे हैं। इनके विधायकों को नहीं देखा जो चुनाव लड़ने जा रहे हैं। कोई दंडवत प्रणाम करके जनता के चरणों में गिर रहा है। कोई जनता से माफी मांगने के लिए काम पकड़कर उठक-बैठक लगा रहा है। अभी सुनने में आया है कि बीजेपी का एक विधायक जनता की तेल मालिश कर रहा है कि उसे वोट मिल जाए।'

अखिलेश ने आगे कहा, 'बीजेपी ने जिस तरीके से काले कानून लागू किए थे। इन कानूनों की वजह से हमारे 700 किसान शहीद हो गए। किसानों ने यह संकल्प ले लिया है कि अगर बीजेपी के प्रत्याशी आएंगे और 700 बार भी कान पकड़कर उठक-बैठक लगाएंगे, तब भी यहां का किसान और नौजवान उन्हें माफ करने वाला नहीं है। इस चुनाव में इनको साफ कर देना। इनके नेता बहुत अंग्रेजी सिखा रहे हैं। हमने इन्हें कहा कि अगर आप अंग्रेजी सिखा रहे हो तो हम आपको हिंदी सिखाना चाहते हैं। क क.. ब.. ब से बाबा। अगर काले कानून गए हैं तो बाबा भी चले जाएंगे।'

पेज