
नई दिल्ली। एक खबर जो बीते कई दिनों तक सुर्खियों में रही कि यूक्रेन संकट के बीच पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान के रूस दौरे की आखिर वजह क्या है? लेकिन अब इस बात का खुलासा हो गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने रूस दौरे में एक नया व्यापार सौदा किया है। ऐसे वक्त में जब यूक्रेन के खिलाफ रूस ने जंग छेड़ रखी है और दुनिया के अन्य देश मॉस्को के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र में मोर्चा खोला हुआ है। ऐसे मौके पर पाकिस्तान रूस का समर्थन करने वाला पहला प्रमुख देश बन गया है।
पाकिस्तान रूस का साथ देता हुआ नजर आ रहा है और वो उसे 20 लाख टन गेंहू की आयात करेगा। इमरान की मॉस्को यात्रा के बारे में दावा किया गया है कि पाकिस्तान रूस से 20 लाख टन गेंहू आयात करने के साथ ही प्राकृतिक गैस को लेकर भी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के अपने गैस का रिजर्व कम हो रहा है और इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि समय बताएगा कि हमने बहुत चर्चा की है।
गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक वीडियो क्लिप खूब वायरल हुआ था जिसमें वो रूसी अधिकारी को ये कहते हुए नजर आ रहे थए कि मैं कितने अच्छे वक्त पर आया हूं, ये कितना मजेदार है। अपने इस दौरे पर इमरान ने पुतिन के साथ द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूत करने और ऊर्जा सेक्टर में सहयोग बढ़ाने के लिए बातचीत की थी।