उप्र में छठे चरण का मतदान संपन्न, सीएम योगी सहित कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद - Khabri Guru

Breaking

उप्र में छठे चरण का मतदान संपन्न, सीएम योगी सहित कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में बंद



लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज छठे चरण का मतदान संपन्न हो गया। चुनाव आयोग के मुताबिक छठे चरण का मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक संपन्न हुआ। छठे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इस चरण में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनाव लड़ रहे थे। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से चुनावी मैदान में हैं। योगी आदित्यनाथ के अलावा इस चरण में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह(बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) की भी प्रतिष्ठा दांव पर है।

पेज