
विश्व के महान दिग्गज स्पिनर शेन वार्न का 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक शेन वार्न का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। शेन वार्न को विश्व के सबसे महान खिलाड़ियों में शामिल किया जाता है। शेन वॉर्न का जन्म 13 सितंबर 1969 को हुआ था। उन्होंने 1992 से लेकर 2007 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला है। 1992 में उन्होंने पहला मुकाबला भारत के खिलाफ खेला था।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से शेन वार्न ने 145 टेस्ट मैच खेले हैं जबकि 194 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। शेन वार्न ने 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट चटकाए हैं। उन्हें दुनिया का महान खिलाड़ी कहा जाता है। आईपीएल में भी शेन वॉर्न ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की और पहले ही सीजन में टीम को चैंपियन बनाया था।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और टीम के फैंस के लिए शुक्रवार 4 मार्च का दिन बहुत ही मनहूस साबित हुआ, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो महान खिलाड़ियों का निधन एक ही दिन में और वो भी महज 12 घंटे की अवधि में हो गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज विकेटकीपर रॉड मार्श और महान स्पिनर शेन वॉर्न की। इन दोनों खिलाड़ियों की मौत एक ही दिन कुछ ही घंटे के अंतराल के बाद हो गई। हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों का निधन हार्ट अटैक से हुआ है।
गौरतलब है कि 24 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श को हार्ट अटैक के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 4 मार्च की सुबह उनका निधन हो गया। इसी वजह से पाकिस्तान दौरे पर अपना 24 साल में पहला टेस्ट मैच खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी ब्लैक बैंड पहनकर मैदान पर उतरे। यहां तक कि जिस दूसरे क्रिकेटर की मौत 4 मार्च को हुई है, उसने भी रॉड मार्श के निधन पर शोक व्यक्त किया था और अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिर से ब्लैक आर्म बैंड पहनेंगे।