UPSC: 685 उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा पास की, श्रुति शर्मा को पहला स्थान, कुशल ने किया संस्कारधानी का नाम रोशन - Khabri Guru

Breaking

UPSC: 685 उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा पास की, श्रुति शर्मा को पहला स्थान, कुशल ने किया संस्कारधानी का नाम रोशन



नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सोमवार को सिविल सेवा परीक्षा-2021 के परिणाम घोषित किये, जिसमें श्रुति शर्मा पहले स्थान पर रही हैं। आयोग ने बताया कि लगभग 685 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है। हालांकि आयोग ने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

आयोग ने कहा कि श्रुति शर्मा पहले पायदान पर रही हैं जबकि अंकिता अग्रवाल और गामिनी सिंगला ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। हर साल सिविल सेवा परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है। यह परीक्षा तीन चरणों में होती है, जिसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों का चयन किया जाता है।


जबलपुर का कुशल ने किया नाम रोशन
स्नेह नगर निवासी जयकुमार- रश्मि जैन के पुत्र कुशल जैन का चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस )में हुआ है। ज्ञात हो सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थियों का चयन UPSC की ओर से आयोजित तीन राउंड प्रिलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू राउंड में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी परिणाम की सूची के अनुसार 685 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है। इनमें से 180 IAS, 37 IFS और 200 IPS के लिए पास हुए हैं। इसमें कुशल जैन ने आल इंडिया रेंक 40 वीं रेंक हासिल कर संस्कारधानी को गौरवान्वित किया है। 

पेज