राष्ट्रपति भवन में ट्रैकिंग डिवाइस से बंधी हुई चील मिलने से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां हुईं अलर्ट - Khabri Guru

Breaking

राष्ट्रपति भवन में ट्रैकिंग डिवाइस से बंधी हुई चील मिलने से मचा हड़कंप, सुरक्षा एजेंसियां हुईं अलर्ट



नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सबसे सुरक्षित स्थान पर स्थित राष्ट्रपति भवन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां पर एक ट्रैकिंग डिवाइस के साथ चील मिली। जिसके तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट हो गईं। दरअसल, मामला सोमवार को उस वक्त का है जब राष्ट्रीय राजधानी में तूफानी बारिश हो रही थी। तभी अचानक एक चील राष्ट्रपति भवन की छत पर आकर गिरी। जिसमें एक ट्रैकिंग डिवाइस लगा हुआ था।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ट्रैकिंग डिवाइस वाली चील वाइल्डलाइफ वालों की थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वाइल्डलाइफ वाले अक्सर पशु-पक्षियों के साथ ऐसे एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं। इस संदर्भ में गहराई के साथ मामले की जांच हुई और उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

आपको बता दें कि देश में राष्ट्रपति भवन को सबसे ज्यादा सुरक्षित स्थान माना जाता है और वहां पर सुरक्षाकर्मी हर वक्त मुस्तैद रहते हैं। ऐसे में एक ट्रैकिंग डिवाइस के साथ चील के मिलने से हड़कंप मचना स्वभाविक है। हालांकि पुलिस ने मामले की छानबीन की और उनका कहना है कि इसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है।

तूफानी बारिश से दो की मौत
दिल्ली में मंगलवार को हुई तूफानी बारिश की वजह से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग जख्मी हो गए। शहर में कई पेड़ उखड़ गए, सड़क और हवाई यातायात बाधित हुआ और ऐतिहासिक जामा मस्जिद समेत कई इमारतों तथा वाहनों को नुकसान पहुंचा है। इसी तूफानी बारिश के दौरान चील राष्ट्रपति भवन में जाकर गिरी थी।

पेज